उत्तर प्रदेश, राजनीति

बाराबंकी के औसानेश्वर मंदिर में भगदड़ मचने से दो श्रद्धालुओं की मौत, करंट फैलने से हुआ हादसा

बाराबंकी के औसानेश्वर मंदिर में भगदड़ मचने से दो श्रद्धालुओं की मौत, करंट फैलने से हुआ हादसा

बाराबंकी: उत्‍तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के औसानेश्वर महादेव मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार (28 जुलाई) को भगदड़ मच गई। इस हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिलाओं और बच्‍चों समेत 29 लोग घायल हैं। बताया जा रहा है कि रविवार रात 2 बजे जलाभिषेक के दौरान मंदिर परिसर में अचानक करंट फैलने से हादसा हुआ।

इसी कारण भागने के दौरान लोग एक-दूसरे को कुचलते चले गए। हादसे में घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। सीएमओ अवधेश यादव ने बताया कि हैदरगढ़ सीएचसी पर 29 लोग लाए गए थे, जिनमें से दो की रास्ते में मौत हो गई थी। 10 को त्रिवेदीगंज सीएचसी भेजा गया, जबकि एक को जिला अस्पताल रेफर किया गया।

बाराबंकी के औसानेश्वर मंदिर में भगदड़ मचने से दो श्रद्धालुओं की मौत, करंट फैलने से हुआ हादसा

टिन शेड पर तार गिरने से फैला करंट

वहीं, जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बताया कि कुछ बंदर बिजली के तार पर कूद गए थे, जिससे तार टूटकर मंदिर परिसर के टिन शेड पर गिर गया। इसी कारण करंट फैल गया। करंट लगने से प्रशांत कुमार (16) और रमेश कुमार की मौत हुई है। औसानेश्वर मंदिर जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के वक्त लाइन में लगभग तीन हजार लोग दर्शन के लिए लगे हुए थे।

सीएचसी हैदरगढ़ के सभी मरीज डिस्‍चार्ज

सीएमओ अवधेश कुमार यादव ने बताया कि औसानेश्वर महादेव मंदिर में बिजली का तार टूटकर गिरने से हादसा हुआ था। हैदरगढ़ सीएचसी पर 29 लोग लाए गए थे, जिनमें से दो ब्रॉड डेड थे। 10 लोगों को त्रिवेदीगंज सीएचसी भेजा गया, जबकि एक को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सीएचसी हैदरगढ़ के सभी मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *