लखनऊ/पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गोमती नगर से चलने वालीं दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है। इनमें से एक ट्रेन मालदा टाउन और दूसरी दरभंगा तक चलेगी। इनके अलावा मोदी ने एक और नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है, जो बापूधाम मोतीहारी से लखनऊ होते हुए आनंद विहार, दिल्ली जाएगी।
अभी ये तीनों ट्रेनें वीकली रहेंगी। बाद में इन्हें रेगुलर किया जाएगा। इन ट्रेनों की रफ्तार 130 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। कोच मॉडर्न होंगे। दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधा होगी। इन ट्रेनों में सामान्य और स्लीपर श्रेणी की 22 बोगियां होंगी, जिससे आम यात्रियों को अधिक सुविधा मिल सके। रेलवे बोर्ड इन ट्रेनों के नियमित संचालन के लिए जल्द ही अधिसूचना जारी करेगा।
आज से ये 3 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू होंगी
- गोमतीनगर-मालदा टाउन अमृत भारत एक्सप्रेस
- गोमतीनगर-दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस
- बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस (वाया लखनऊ)।
मालदा टाउन से गोमतीनगर: सप्ताह में एक दिन चलेगी ट्रेन
मालदा टाउन से गोमतीनगर के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार को शाम 7:25 बजे रवाना होगी। अगले दिन दोपहर 3:40 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन हर शुक्रवार शाम 6:40 बजे गोमतीनगर से चलेगी और शनिवार को शाम 4:40 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी। ट्रेन में स्लीपर और जनरल श्रेणी की कुल 22 बोगियां होंगी। यह ट्रेन न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, भागलपुर, गया, वाराणसी, अयोध्या कैंट जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।
दरभंगा–गोमतीनगर ट्रेन भी सप्ताह में एक दिन
15561 नंबर की दरभंगा–गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस हर शनिवार दोपहर 3 बजे दरभंगा से चलेगी और रविवार सुबह 5:35 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी। वापसी में 15562 नंबर की ट्रेन हर रविवार सुबह 8:15 बजे गोमतीनगर से रवाना होकर उसी रात 12:35 बजे दरभंगा पहुंचेगी। यह ट्रेन रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, बस्ती, अयोध्या कैंट और अयोध्या धाम समेत 15 से अधिक स्टेशनों पर रुकेगी।
मोतिहारी से आनंद विहार के लिए भी नई ट्रेन
बिहार के मोतिहारी से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल के बीच एक और अमृत भारत ट्रेन शुरू की जा रही है, जो लखनऊ होकर चलेगी। यह ट्रेन विशेष सेवा के तौर पर 18 जुलाई को मोतिहारी से दोपहर 11:45 बजे रवाना होगी, रात 11:35 बजे लखनऊ पहुंचेगी और अगले दिन सुबह 10 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। इस ट्रेन में भी 22 कोच होंगे और इसे आगे नियमित सेवा में बदला जाएगा।
अमृत भारत ट्रेन में कौन-कौन सी सुविधाएं होंगी?
- 130 किमी/घंटा की रफ्तार से संचालन
- बेहतर वेंटिलेशन और आरामदायक सीटें
- एलईडी लाइटिंग और रेडियम फ्लोर स्ट्रिप्स
- डिजिटल यात्री सूचना प्रणाली
- दिव्यांगजन अनुकूल मॉड्यूलर टॉयलेट
- एयर स्प्रिंग बॉडी – झटकों में कमी
- सेमी-ऑटोमैटिक केप्लर – बेहतर सेफ्टी
- मजबूत पिलर व पार्टीशन – कोच की मजबूती
- इमरजेंसी संवाद के लिए टॉक-बैक यूनिट
- ईपी असिस्टेंट ब्रेक सिस्टम – बेहतर ब्रेकिंग
- अल्ट्रा मॉडर्न पैंट्रीकार और बंदे भारत जैसी लाइटिंग
- सुरक्षित गैंगवे व वाह्य इमरजेंसी लाइट की व्यवस्था
- मोबाइल होल्डर के साथ चार्जिंग सॉकेट।