देश-दुनिया, राजनीति

Trump Tariff: ट्रंप ने 25% टैरिफ लगाया, सियासी भूचाल मच गया

Trump Tariff: ट्रंप ने 25% टैरिफ लगाया, सियासी भूचाल मच गया

Trump Tariff: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एकतरफा ऐलान करते हुए कहा है कि भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा। ट्रंप ने कहा कि भारत को एक अगस्त से 25 फीसदी टैरिफ चुकाना होगा।  डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर लिखा, ‘भारत हमारा मित्र है, लेकिन हमने भारत के साथ पिछले कई वर्षों में अपेक्षाकृत कम व्यापार किया है, क्योंकि उनके टैरिफ बहुत अधिक हैं, दुनिया में सबसे अधिक हैं।’ ट्रंप ने लिखा, ‘इसलिए भारत को एक अगस्त से 25 फीसदी टैरिफ और जुर्माना भी देना होगा।’

ट्रंप के टैरिफ के ऐलान के बाद सियासी बवाल

  • ट्रंप के टैरिफ के ऐलान के बाद कांग्रेस ने ट्वीट कर तंज कसा और लिखा, ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ ठोक दिया, साथ ही पेनल्टी भी लगा दी। नरेंद्र मोदी की ‘दोस्ती’ का खामियाजा देश भुगत रहा है। मोदी ने ट्रंप का प्रचार किया, लपक-लपककर गले मिले, फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया में ट्रेंड कराया और आखिर में ट्रंप ने भारत पर टैरिफ ठोक दिया। भारत की विदेश नीति पूरी तरह फेल हो चुकी है।

  • भाजपा सांसद अशोक चव्हाण ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा पर कहा, ‘यह एक बहुत ही गंभीर मुद्दा है और मेरा मानना है कि देश को दबाव में नहीं आना चाहिए और राष्ट्रहित में वही करना चाहिए जो सही है।’

  • शिवसेना (UBT) नेता अरविंद सावंत ने कहा, ‘हाउडी मोदी हो रहा था, क्या यही दोस्ती है? वे अपने देश को प्राथमिकता देते हैं, ‘अमेरिका फ़र्स्ट’ कहते हैं, उच्च शिक्षा के लिए कदम उठा रहे हैं… इन सब से प्रतिभा पलायन रुकेगा। सिर्फ़ रूमानियत हो रही है… इससे भारत सरकार के लिए समस्या खड़ी होगी।’

  • समाजवादी पार्टी के सांसद उज्ज्वल रमण सिंह ने कहा, ‘यह दुखद और पीड़ादायक है। भारत सरकार ने देश को शर्मसार किया है और लंबे समय से इस वास्तविकता को अनदेखा कर रही है। अगर उन्होंने विपक्ष के नेता राहुल गांधी की बात सुनी होती, तो इससे बचा जा सकता था… ’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *