मनोरंजन

‘द गोट’ का ट्रेलर रिलीज, डबल रोल में धमाल मचाएंगे थलापति विजय, देखें Video

‘द गोट’ का ट्रेलर रिलीज, डबल रोल में धमाल मचाएंगे थलापति विजय, देखें Video

मुंबई: थलापति विजय की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है और इसे लेकर काफी अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है. फिल्म का डायरेक्शन वेंकट प्रभु कर रहे हैं. इसके अलावा फिल्म के ट्रेलर को देख मालूम पड़ता है की एक्शन लवर को इस फिल्म में बहुत कुछ देखने को मिलने वाला है. इतना ही नहीं फिल्म के ट्रेलर से यह भी हिंट मिलता है कि एक्टर इस फिल्म में दो किरदार यानी बाप और बेटे का किरदार निभा रहे हैं.

देखें गोट फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर

2 मिनट 51 सेकंड के इस वीडियो में विजय को एक बंधक वार्ताकार, फील्ड एजेंट और जासूस के रूप में पेश किया गया है, जिसने अपने करियर में 68 सफल ऑपरेशन किए हैं. प्रशांत के किरदार द्वारा उसे ‘सैट्स का बेस्ट’ भी कहा जाता है. उसका नाम गांधी है और उसकी गर्भवती पत्नी स्नेहा को संदेह है कि उसका किसी से प्रेम-संबंध है, जबकि वह नशे में धुत होकर मौज-मस्ती करता हुआ दिखाई देता है.

दिलचस्प बात यह है कि हमें विजय का एक और भी युवा वर्जन दिखाया गया है. एक्स X पर ट्रेलर साझा करते हुए निर्देशक ने लिखा, ” मेरे हीरो THE @actorvijay को उस तरह से पेश कर रहा हूं जिस तरह से आप सदियों से देखना चाहते थे! यहाँ #TheGoatTrailer है जैसा पहले कभी नहीं देखा गया.”

पैन इंडिया है फिल्म

द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम (GOAT) विजय की पैन इंडिया फिल्म है, जिसे कई भाषाओं में पूरी दुनिया में रिलीज किया जाएगा. सुपरस्टार की फैन फॉलोइंग को देखते हुए रिलीज के एक महीने पहले से ही इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई थी. यह एडवांस बुकिंग भारत नहीं बल्कि यूके (यूनाइटेड किंगडम) में शुरू हुई थी.

गोट कास्ट और रिलीज डेट

प्रशांत, प्रभु देवा, मीनाक्षी चौधरी, जयराम, स्नेहा, लैला, योगी बाबू, वीटीवी गणेश और कई स्टार्स से सजी कास्ट के साथ, ‘ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ एक ऐसा सिनेमाई अनुभव बनने के लिए तैयार है, जो किसी दूसरी फिल्म से अलग है. फिल्म 5 सितंबर को रिलीज होने वाली है.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *