एंटरटेनमेंट डेस्क: क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘दलदल’ का ट्रेलर बुधवार (21 जनवरी) को रिलीज कर दिया गया है। मुंबई शहर की पृष्ठभूमि पर बनी ‘दलदल’ की कहानी डीसीपी रीटा फरेरा (भूमि) के इर्द-गिर्द घूमती है। वह एक खतरनाक जांच पर निकलती हैं, जहां उन्हें एक बेरहम सीरियल किलर को पकड़ना होता है।
ट्रेलर में डीसीपी रीटा फरेरा (भूमि) की खौफनाक दुनिया का सफर दिखाया गया है, जिसे भूमि सतिश पेडनेकर ने बेहद सशक्त अंदाज में निभाया है। ट्रेलर में क्रूर और सोचे-समझे किए गए हत्याकांड सामने आते हैं, जो एक कातिल की घिनौनी सोच को दिखाता हैं। जैसे-जैसे लाशों की संख्या बढ़ती जाती है, रीटा इस अंधेरी और डरावनी जांच में खुद को और गहराई तक फंसा हुआ पाती है।
कब और कहां रिलीज होगी ‘दलदल’
विश धामिजा की बेस्टसेलिंग किताब ‘भेंडी बाजार’ पर ‘दलदल’ आधारित है। इस सीरीज को अमृत राज गुप्ता ने निर्देशित किया है। विक्रम मल्होत्रा और सुरेश त्रिवेणी ने इसका निर्माण किया है। इसे श्रीकांत अग्निस्वरन, रोहन डिसूजा और प्रिया सग्गी ने लिखा है। भूमि सतिश पेडनेकर के साथ इस सीरीज में समारा तिजोरी और आदित्य रावल भी अहम भूमिकाओं में हैं। ‘दलदल’ का प्रीमियर 30 जनवरी को प्राइम वीडियो पर किया जाएगा।