उत्तर प्रदेश, राजनीति

बरेली में धनतेरस-दीपावली पर ट्रैफिक प्लान तैयार, तीन दिन लागू रहेगा रूट डायवर्जन

बरेली में धनतेरस-दीपावली पर ट्रैफिक प्लान तैयार, तीन दिन लागू रहेगा रूट डायवर्जन

बरेली: धनतेरस और दीपावली के त्योहार को लेकर बरेली की सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ने की संभावना के चलते पुलिस ने बड़ा ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान ने शहर में तीन दिन का रूट डायवर्जन लागू किया है, जो 18 से 20 अक्टूबर तक रोजाना दोपहर 2 बजे से रात 1 बजे तक प्रभावी रहेगा।

एसपी ट्रैफिक ने बताया कि 18 अक्टूबर को धनतेरस और 20 अक्टूबर को दीपावली मनाई जाएगी। त्योहारों के दौरान बड़ी संख्या में लोग खरीदारी के लिए बाजारों में पहुंचेंगे। भीड़-भाड़ और जाम की स्थिति से निपटने के लिए मुख्य मार्गों पर तीन पहिया, चार पहिया, ई-रिक्शा और ऑटो के संचालन पर अस्थायी रोक लगाई गई है।

भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग तय

  • मुरादाबाद और रामपुर की ओर से आने वाले भारी वाहन परसाखेड़ा से बड़ा बाईपास होकर नैनीताल, पीलीभीत और लखनऊ की ओर भेजे जाएंगे।
  • लखनऊ की तरफ से आने वाले ट्रक इन्वर्टिस तिराहे से बड़ा बाईपास होकर पीलीभीत और रामपुर की दिशा में जाएंगे।
  • रामपुर, नैनीताल और पीलीभीत से बदायूं की ओर जाने वाले वाहन बड़ा बाईपास-इन्वर्टिस तिराहा-फरीदपुर-बुखारा मोड़-रामगंगा मार्ग से निकलेंगे।
  • लखनऊ से बदायूं जाने वाले ट्रक फरीदपुर से बुखारा मोड़ और रामगंगा होकर जाएंगे, जबकि बदायूं से लखनऊ लौटने वाले वाहन भी यही मार्ग अपनाएंगे।

शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित

एसपी ट्रैफिक ने बताया कि मिनी बाईपास, इज्जतनगर तिराहा, डेलापीर, 100 फुटा पूर्वी, सैटेलाइट और ईसाइयों की पुलिया से होकर किसी भी भारी वाहन को महानगर क्षेत्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। बदायूं की दिशा में जाने वाले वाहन वैकल्पिक मार्ग से कैन्ट होते हुए आगे जा सकेंगे।

इन क्षेत्रों में तीन व चार पहिया वाहनों पर रोक

त्योहारों की भीड़ को देखते हुए श्यामतगंज से शहदाना चौराहा, शाहू गोपीनाथ तिराहा, बरेली कॉलेज पश्चिमी गेट से सिकलापुर रोडवेज, नावल्टी, पुराना रोडवेज बस स्टैंड, साहू गोपीनाथ चौराहा, किला क्रॉसिंग, सूद धर्मकांटा, कुहाड़ापीर, अशोक नगर, पटेल चौक, चौपला, खलील तिराहा, मूर्ति नर्सिंग होम, मठ की चौकी जैसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में ई-रिक्शा, ऑटो और चार पहिया वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।

भीड़ नियंत्रण के लिए बनाए गए पार्किंग जोन

शहर में पार्किंग की समस्या न हो, इसके लिए पुलिस ने वैकल्पिक पार्किंग स्थल निर्धारित किए हैं। जीआईसी कॉलेज ग्राउंड और बिशप इंटर कॉलेज ग्राउंड में पार्किंग की व्यवस्था की गई है, ताकि लोग अपनी गाड़ियां सुरक्षित स्थान पर खड़ी कर सकें और बाजारों में भीड़ नियंत्रित रह सके।

एसपी ट्रैफिक ने अपील की

एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान ने शहरवासियों से अपील की है कि निर्धारित ट्रैफिक प्लान का पालन करें और अनावश्यक जाम की स्थिति न बनाएं। उन्होंने कहा कि पुलिस बल को प्रमुख बाजारों और चौराहों पर तैनात किया गया है, जिससे धनतेरस और दीपावली के दौरान लोग सुरक्षित और सुचारू रूप से खरीदारी कर सकें।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *