देश-दुनिया, मनोरंजन, राजनीति

टीकू तलसानिया ने रोड पर किया खतरनाक बाइक स्टंट, केस दर्ज हुआ तो मांगी माफी

टीकू तलसानिया ने रोड पर किया खतरनाक बाइक स्टंट, केस दर्ज हुआ तो मांगी माफी

एंटरटेनमेंट डेस्‍क: बॉलीवुड के सीनियर एक्टर टीकू तलसानिया और एक्ट्रेस मानसी पारेख के खिलाफ अहमदाबाद में शिकायत दर्ज हुई है। ये मामला एक्टर के एक वीडियो से जुड़ा है, जिसमें वो अहमदाबाद की सड़कों पर खतरनाक बाइक स्टंट करते नजर आए हैं। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए टीकू तलसानिया और एक्ट्रेस मानसी पारेख को गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ी है।

गुरुवार को टीकू तलसानिया का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वो तेज रफ्तार में खड़े होकर बाइक चलाते हुए स्टंट करते नजर आ रहे हैं। दूसरी बाइक में एक्ट्रेस मानसी पारेख भी स्टंट करती दिखीं। ये वीडियो तब रिकॉर्ड किया गया, जब टीकू तलसानिया, मानसी पारेख के साथ गुजराती फिल्म मिसरी का प्रमोशन कर रहे थे।

एक्‍टर और एक्‍ट्रेस के खिलाफ कार्रवाई

यातायात नियमों का उल्लंघन होने पर अहमदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत टीकू तलसानिया और एक्ट्रेस के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की। उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 और मोटर व्हीकल एक्ट 177, 184 के तहत शिकायत दर्ज हुई है।

उनके स्टंट वीडियो को अहमदाबाद ट्रेफिक पुलिस के आधिकारिक X अकाउंट से जारी कर लिखा गया है, सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के आधार पर “ए ट्रैफिक पुलिस स्टेशन” द्वारा कानूनी कार्रवाई की गई।

टीकू तलसानिया और टीम ने मांगी माफी

कानूनी कार्रवाई होने के बाद टीकू तलसानिया और उनकी टीम ने पुलिस स्टेशन में माफी मांगी है। एक्टर ने कहा, जो भी गलतफहमी हुई है, उसके लिए हम माफी चाहते हैं। आगे से ऐसी गलती नहीं करेंगे। हमारा इरादा किसी को चोट पहुँचाने का नहीं था। हम सबके लिए सही और सामान्य तरीके से ही काम करना चाहते हैं। आप लोग चैन से और सुरक्षित रहें, और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *