बरेली: थाना कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। इनमें से एक बदमाश के पैर में गोली लगी। पुलिस ने मौके से अवैध हथियार, चाकू और सोने के आभूषण बरामद किए। थाना कोतवाली पुलिस टीम इज़हार मियां ग्राउंड के खंडहर के पास चेकिंग कर रही थी। मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति वहां छिपे हुए हैं। पुलिस टीम ने जब संदिग्धों को पकड़ने का प्रयास किया तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई में सावेज पुत्र जमीर अहमद के पैर में गोली लगी। पुलिस ने मोबिन पुत्र रईस अहमद और कलीम पुत्र समीम को भी गिरफ्तार किया। मौके से एक तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस, दो चाकू, दो सोने की अंगूठियां और पिघली हुई धातु बरामद की गई।
तीनों पर दर्ज हैं आपराधिक मुकदमे
पूछताछ में पता चला कि आरोपी राहगीरों को चेन वॉश का झांसा देकर लूट और ठगी करते थे। सावेज पर बदायूं और शाहजहांपुर में 7 मुकदमे दर्ज हैं। मोबिन पर बरेली, बिजनौर और शाहजहांपुर में 9 मामले हैं। कलीम पर एनडीपीएस एक्ट समेत 7 मामले दर्ज हैं। तीनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।