उत्तर प्रदेश, राजनीति

UP में ढेर किए गए तीन खालिस्तानी आतंकी, पीलीभीत और पंजाब पुलिस ने किया एनकाउंटर

UP में ढेर किए गए तीन खालिस्तानी आतंकी, पीलीभीत और पंजाब पुलिस ने किया एनकाउंटर

पीलीभीत: उत्‍तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में तीन खालिस्तानी आतंकियों को पीलीभीत और पंजाब पुलिस ने सोमवार तड़के ज्‍वाइंट ऑपरेशन में मार गिराया है। सभी आतंकी खालिस्तान कमांडो फोर्स के बताए जा रहे हैं। इन्होंने 19 दिसंबर को पंजाब के गुरदासपुर जिले में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला किया था।

पुलिस टीम को इन आतंकियों के पास से 2 एके-47 राइफल, 2 ग्लॉक पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए। मारे गए आतंकियों में गुरदासपुर निवासी गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि और जसप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह हैं। पीलीभीत के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में मुठभेड़ हुई। गोली लगने के बाद तीनों घायलों को पूरनपुर सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टर्स ने सभी को मृत घोषित कर दिया।

https://twitter.com/ANI/status/1871049558144500098

आतंकियों ने घेरे जाने पर पुलिस पर की ताबड़तोड़ फायरिंग

पीलीभीत एसपी अविनाश पांडेय ने बताया कि सोमवार सुबह पंजाब की गुरदासपुर पुलिस की टीम थाना पूरनपुर पहुंची। सूचना दी कि उनके यहां कुछ दिन पहले गुरदासपुर में बख्शीवाल पुलिस चौकी पर खलिस्तानी आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया था। उनके पूरनपुर क्षेत्र में छिपे होने की सूचना है। तुरंत पूरे जिले की नाकाबंदी कराई गई। चेकिंग शुरू की गई। इस दौरान खभरिया प्वाइंट पर तैनात पुलिस कर्मियों ने सूचना दी कि एक बाइक पर तीन संदिग्ध नजर आए हैं। उनके पास से कुछ संदिग्ध वस्तुएं हैं। ये बाइक से पीलीभीत की तरफ गए हैं।

पंजाब पुलिस और पूरनपुर पुलिस ने उनका पीछा किया। आगे के थानों का अलर्ट किया गया। पूरनपुर और पीलीभीत के बीच निर्माणाधीन पुल पर इन लोगों को पुलिस ने घेरा तो यह लोग एक पटरी की ओर मुड़ गए। इसके बाद उन्हें रुकने के लिए कहा गया तो इन्होंने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीनों आंतकियों को गोली। हॉस्पिटल में उनकी मौत हो गई।

मारे गए आतंकियों का है विदेशी कनेक्‍शन

पंजाब पुलिस ने बताया कि इन आतंकियों का विदेशी कनेक्शन है। आरोपियों के पास से एक चोरी की बाइक बरामद हुई है। यह पूरनपुर थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी। आतंकियों की फायरिंग से दो पुलिस कांस्टेबल भी घायल हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस और आतंकियों के बीच करीब आधा घंटे में लगभग 100 से ज्यादा राउंड फायर फायरिंग हुई। अधिकतर फायरिंग आतंकियों ने की।  

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *