उत्तर प्रदेश

यूपी बोर्ड परीक्षा देने जा रहीं तीन छात्राओं की मौत, महाराजगंज में बोलेरो का टायर फटने से हुआ हादसा

यूपी बोर्ड परीक्षा देने जा रहीं तीन छात्राओं की मौत, महाराजगंज में बोलेरो का टायर फटने से हुआ हादसा

महाराजगंज: महाराजगंज जिले में टायर फटने से बोलेरो कार बेकाबू होकर पलट गई। इस हादसे में तीन छात्राओं की मौत हो गई, जबकि ड्राइवर सहित 11 छात्राएं घायल हो गईं। छात्राएं सुबह 7 बजे 10वीं की बोर्ड परीक्षा देने जा रही थीं। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई, जिससे आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। किसी तरह छात्राओं को गाड़ी से बाहर निकाला। पुलिस के अनुसार, घायलों का उपचार किया जा रहा है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल छात्राओं को जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टर्स ने तीन छात्राओं को मृत घोषित कर दिया। हादसा बृजमनगंज थाना क्षेत्र के सिकंदरा जीतपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के वक्त बोलेरो की स्पीड 100 से अधिक थी। ऐसे में टायर फटने से गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई।

सेंटर से 250 मीटर पहले हुआ हादसा

मृतक छात्राओं की पहचान चांदनी (17), प्रति (17) और गायत्री (17) के रूप में हुई है। वहीं, नंदिनी (17), चांदनी (16), प्रियंका (17), रिमझिम (18), मनीषा (16), सोनी (18) और ड्राइवर रियाज गंभीर रूप से घायल हैं। चार छात्राओं की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। मृतक के परिजन ने बताया कि सभी छात्राएं पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के समरधीरा, विशुनपुर, करमहा बुजुर्ग, करमहा गांव की हैं। सभी आज सुबह हाईस्कूल की विज्ञान विषय की परीक्षा देने जा रही थीं। सेंटर घर से करीब 15 किलोमीटर दूर है। वहां जाते समय रास्ते में ही सेंटर से 250 मीटर पहले सुबह साढ़े सात बजे हादसा हो गया।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *