मीरगंज: जिले की मीरगंज कोतवाली क्षेत्र में एक नाबालिग से दो बार दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि रामपुर के एक युवक ने उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया और शिकायत करने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
पीड़ित महिला के मुताबिक, वे और उनकी बेटी करीब एक साल से रामपुर के बिलासपुर स्थित काली माता मंदिर और राधा कॉलोनी में आते-जाते थे। इसी दौरान उनकी पहचान बिलासपुर के एक युवक से हुई, जो धीरे-धीरे उनके घर आने-जाने लगा। विश्वास का फायदा उठाकर युवक ने लगभग दो महीने पहले घर आकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया।
पुलिस की धमकियों की दहशत में परिवार
महिला ने बताया कि जब उन्होंने विरोध किया तो युवक ने परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी। महिला का कहना है कि आरोपी ने बाद में अलग-अलग मोबाइल नंबरों से फोन कर परिवार को धमकाया। उसने चेतावनी दी कि अगर उन्होंने पुलिस में शिकायत की, तो पूरे परिवार को जान से मार देगा। धमकियों के बाद से पीड़िता का परिवार दहशत में है। महिला ने पुलिस से कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
मीरगंज थानाध्यक्ष प्रयागराज सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि एक महिला ने तहरीर देकर अपनी नाबालिग बेटी से दो बार दुष्कर्म और परिवार को धमकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।