उत्तर प्रदेश, राजनीति

बरेली को कई सौगातें देंगे सीएम योगी, रोजगार मेले में हजारों युवाओं को मिलेगी नौकरी

बरेली को कई सौगातें देंगे सीएम योगी, रोजगार मेले में हजारों युवाओं को मिलेगी नौकरी

CM Yogi Bareilly Visit: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार बरेली दौरे पर रहेंगे। बरेली कॉलेज मैदान में उनका कार्यक्रम प्रस्तावित है। यहां से वह जिले के कई विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। इस मौके पर कार्यक्रम स्थल पर रोजगार मेला भी लगेगा, जिसमें निजी क्षेत्र की 100 कंपनियों को आमंत्रित किया गया है। बता दें कि बरेली में नगर निगम के चार कार्यों का शिलान्यास और एक का लोकार्पण किया जाएगा। इससे आवागमन आसान होगा। विकास को रफ्तार मिलेगी। इसके अलावा, वार्ड- सात राजीव कॉलोनी में गली नंबर चार, पांच, सात, आठ और 21 तथा पटेल बिहार की एसपीएस स्कूल को जाने वाली सीसी रोड के साथ वार्ड 56 में भी सीसी रोड और नालियों के हुए कामों का लोकार्पण होगा। वार्ड 32, 22, 56 में हुए विकास कार्यों का भी सीएम लोकार्पण करेंगे।

रोजगार मेले में छह हजार लोगों को मिलेगी नौकरी

मुख्यमंत्री की जनसभा स्थल पर रोजगार मेला भी लग रहा है। इसमें निजी क्षेत्र की 100 कंपनियों को आमंत्रित किया गया है। 10 हजार अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। इसमें छह हजार रिक्त पदों पर चयन की कार्रवाई होनी है। मेले में जिले के सभी आईटीआई और कौशल विकास मिशन के तहत प्रशिक्षित और नियोजकों को रोजगार मेले में बुलाया गया है। साथ ही महाविद्यालयों एवं तकनीकी संस्थानों के प्राचार्य एवं प्रबंधकों को रोजगार मेले में बेरोजगारों को प्रतिभाग कराने की जिम्मेदारी दी गई है।

मुख्यमंत्री विद्यार्थियों को देंगे टैबलेट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को बरेली कॉलेज मैदान में विद्यार्थियों को टैबलेट देंगे। एमए, एमकॉम, एमलिब, एमएससी, एमएड और पीएचडी के विद्यार्थियों का सत्यापन किया जा रहा है। नोडल अधिकारी डॉ. राजेंद्र सिंह ने बताया कि जिले के 292 विद्यार्थियों को टैबलेट दिए जाने हैं। इसमें से अभी तक बरेली कॉलेज के 94 विद्यार्थियों की ई-केवाईसी पूरी हो चुकी है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मंत्रियों का आगमन आज से शुरू होगा। मंगलवार को सहकारिता विभाग, जिला प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर और बुधवार को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बरेली आएंगे। जारी कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार रात आठ बजे मंत्री जेपीएस राठौर सर्किट हाउस पहुंचकर भाजपा जिला, महानगर और आंवला के जिलाध्यक्ष के साथ बैठक करेंगे। बुधवार को बरेली कॉलेज में प्रस्तावित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ रहेंगे। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना छह अगस्त सुबह दस बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *