मनोरंजन

खेसारी के इस गाने ने मचाया तहलका, शिव भक्तों का बना फेवरेट

खेसारी के इस गाने ने मचाया तहलका, शिव भक्तों का बना फेवरेट

Khesari Lal Sawan 2025 Song: सावन का पवित्र महीना आते ही देशभर में भगवान शिव की भक्ति की लहर दौड़ जाती है। इस मौके पर हर तरफ शिव के भजन बजते हैं, मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगती है और कांवड़िए जल लेकर भोलेनाथ के दर्शन के लिए निकल पड़ते हैं। इस भक्ति के माहौल में भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव का गाना ‘महादेव तेरा नाम’ यूट्यूब पर ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल है। यह गाना सावन की महिमा और शिवभक्ति को बड़े ही मनमोहक अंदाज में पेश करता है, जिस वजह से यह यूट्यूब पर छाया हुआ है।

गाने की कास्ट

‘महादेव तेरा नाम’ गाने में खेसारी लाल यादव के साथ शिवानी यादव शिव की महिमा का गुणगान करती नजर आ रही हैं। इस गाने को खेसारी लाल यादव और प्रीति रे ने अपनी मधुर आवाज में गाया है। वहीं, संगीतकार छोटू रावत ने इस गाने में शानदार म्यूजिक देने का काम किया है।

गाने की कोरियोग्राफी कुलदीप ने की है। गाने का हर एक बोल भक्तों के मन में भगवान शिव के प्रति गहरी श्रद्धा को दर्शाता है, जिसे विनय निर्मल ने बेहद सरल और भक्तिमय तरीके से लिखा है। गाने की कहानी और भावनाओं को पवन पाल ने बड़े खूबसूरत तरीके से निर्देशित किया है।

https://youtu.be/CAj2ny2TEc8?list=RDCAj2ny2TEc8

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *