देश-दुनिया, सोशल मीडिया, स्पोर्ट्स

इस भारतीय क्रिकेटर ने अचानक हर फॉर्मेट से लिया संन्यास, जानिए क्या कहा

इस भारतीय क्रिकेटर ने अचानक हर फॉर्मेट से लिया संन्यास, जानिए क्या कहा

Piyush Chawla Retirement: भारतीय क्रिकेटर पियूष चावला ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. वह पिछले साल मुंबई इंडियंस के लिए खेले थे. उन्होंने IPL 2025 के ऑक्शन में भी अपना नाम दिया था लेकिन अनसोल्ड रहे थे. सीजन खत्म होने के बाद उन्होंने रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए एक पोस्ट शेयर किया. पियूष चावला ने अपने क्रिकेट करियर के यादगार पलों को शेयर करते हुए एक नोट शेयर किया. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “इस अध्याय को समाप्त कर रहा हूं! खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास ले रहा हूं, इस खूबसूरत सफर के दौरान समर्थन के लिए आप सभी का धन्यवाद.”

piyush chawla has announced his retirement from all forms of cricket Piyush Chawla Retirement: पीयूष चावला ने अचानक क्रिकेट के हर फॉर्मेट से लिया संन्यास, जानिए क्या कहा

पियूष चावला ने रिटायरमेंट नोट में क्या लिखा

“मैदान पर दो दशक से अधिक समय बिताने के बाद, अब इस खूबसूरत खेल को अलविदा कहने का समय आ गया है. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने से लेकर 2007 टी20 विश्व कप, 2011 वनडे विश्व कप टीम का हिस्सा बनने तक, इस अविश्वसनीय सफर का हर पल किसी आशीर्वाद से कम नहीं है. ये यादें हमेशा मेरे दिल में रहेंगी.” उन्होंने उन सभी टीमों को भी धन्यवाद दिया, जिसके लिए वो खेले. उन्होंने लिखा, “इंडियन प्रीमियर लीग मेरे करियर का एक विशेष अध्याय रहा है और मैंने इसमें खेलने के हर पल का आनंद लिया है.”

पियूष चावला का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर

पियूष ने 2006 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. उन्होंने 9 मार्च को मोहाली में इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट खेला था. इसके बाद उन्होंने 2007 में वनडे और 2010 में टी20 में डेब्यू किया. पियूष ने अपने 6 साल के क्रिकेट करियर में 3 टेस्ट, 25 वनडे और 7 टी20 मैच खेले. इसमें उनके नाम क्रमश 7, 32 और 4 विकेट रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *