मनोरंजन

Film Fauji पर बड़ा अपडेट, फिर प्रभास के साथ नजर आएगी ये एक्‍ट्रेस

Film Fauji पर बड़ा अपडेट, फिर प्रभास के साथ नजर आएगी ये एक्‍ट्रेस

Film Fauji: पैन इंडिया स्टार प्रभास की एक और फिल्म ‘फौजी’ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। इस फिल्म में प्रभास की जोड़ी उनकी फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ की एक अभिनेत्री के साथ नजर आएगी।

पिंकविला की एक खबर के अनुसार, ‘फौजी’ एक एक्शन ड्रामा फिल्म होगी। ‘फौजी’ में प्रभास और दिशा पाटनी एक साथ नजर आ सकते हैं। इस फिल्म से पहले प्रभास और दिशा की जोड़ी को प्रशंसकों ने ‘कल्कि 2898 एडी’ में खूब पसंद किया था। फिलहाल, इस फिल्म का आधिकारिक नाम अभी तक तय नहीं हुआ है, तब तक इस फिल्म का संभावित नाम ‘फौजी’ है।

फिल्म में होंगी दो अभिनेत्रियां

वैसे इस फिल्म में दो अभिनेत्रियों के होने की बात सामने आई है, जिसमें इमानवी इस्माइल का नाम पहले से ही शामिल है और अब उनके अलावा इस फिल्म में दूसरी मुख्य अभिनेत्री के तौर पर दिशा पाटनी का नाम शामिल हो गया है। बहरहाल, अभी तक निर्माताओं की ओर से इस फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

‘फौजी’ के अलावा साउथ अभिनेता प्रभास ‘स्पिरिट’, ‘द राजा साब’ के अलावा भी कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगे। ‘स्पिरिट’ का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा कर रहे हैं। इस फिल्म में प्रभास एक पुलिस अफसर की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं, ‘द राजा साब’ एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *