लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना मंगलवार (4 जून) को सुबह आठ बजे से जारी है। इस बीच उत्तर प्रदेश में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में शामिल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की बढ़त पर पवन खेड़ा ने तंज कसा है। उन्होंने बीजेपी का नाम लिए बिना कहा कि खटा-खट हो गया।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ”उत्तर प्रदेश में खटा खट खटा खट खटा खट हो गया।” यूपी के शुरुआती राउंड की गिनती में विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन ने बढ़त बना ली है, जबकि बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए पीछे चल रहा है।
उत्तर प्रदेश में खटा खट खटा खट खटा खट हो गया।
— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) June 4, 2024
यूपी में किसे कितनी सीटें?
चुनाव आयोग के दोपहर 1 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी 36 सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं, बीजेपी 33 पर आगे हैं और कांग्रेस 8 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है।