Yoga Asan Tips for Good Health: अगर आप अपने डेली रूटीन में योग करना शुरू करते हैं तो आपकी सेहत पर एक-दो नहीं बल्कि ढेर सारे पॉजिटिव असर पड़ते हैं। सेहत से जुड़ी अलग-अलग समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए अलग-अलग योगासन किए जाते हैं। क्या आप आनंद बालासन के बारे में जानते हैं? आइए इस आसन को करने से मिलने वाले कुछ कमाल के फायदों के बारे में जानते हैं।
एक्टिवनेस बढ़ाएगा आनंद बालासन
आनंद बालासन को रेगुलरली करने से आप पूरे दिन एनर्जेटिक फील करने लगेंगे। इस आसन को करने से थाई और हिप्स में मौजूद स्टिफनेस कम होती है और इनमें एक्टिवनेस आती है। इस आसन की वजह से आपकी थाई और हिप्स में फ्लेक्सिबिलिटी आती है। अगर आप ज्यादा स्ट्रेस लेते हैं तो आनंद बालासन आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होगा। इस आसन को करने के बाद हैप्पी हॉर्मोन रिलीज होता है जो आपके स्ट्रेस को दूर करने में असरदार साबित हो सकता है।
दर्द से मिलेगी राहत
अगर आपकी सिटिंग जॉब है तो आपको भी पीठ में दर्द रहता होगा। आनंद बालासन को अपने डेली रूटीन का हिस्सा बनाकर आपको पीठ के दर्द से छुटकारा मिल सकता है। दरअसल, आनंद बालासन पीठ के निचले हिस्से और रीढ़ की हड्डी को मजबूत बनाने में मदद करता है। इतना ही नहीं इस योगासन की मदद से आप अपने पॉश्चर को भी काफी हद तक सुधार सकते हैं।
गट हेल्थ के लिए भी फायदेमंद
आनंद बालासन आपकी गट हेल्थ के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। अगर आप पेट से जुड़ी समस्याओं से परेशान हैं तो इस आसन को करना शुरू कर दीजिए। आनंद बालासन कब्ज, गैस और ब्लोटिंग जैसी समस्याओं को दूर करने में कारगर साबित हो सकता है। महज एक हफ्ते तक हर रोज आनंद बालासन की प्रैक्टिस कीजिए और इन सभी समस्याओं से छुटकारा पाइए।