मनोरंजन, राजनीति

सितंबर में दिशा पाटनी के घर में हुई थी फायरिंग, अब पिता को मिला गन का लाइसेंस

सितंबर में दिशा पाटनी के घर में हुई थी फायरिंग, अब पिता को मिला गन का लाइसेंस

बरेली: सितंबर महीने में बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर हमला हुआ था, जिसके बाद सुरक्षा के लिए उनके पिता जगदीश पाटनी ने गन लाइसेंस के लिए अप्‍लाई किया था। अब उन्हें बरेली जिला प्रशासन द्वारा फायरआर्म लाइसेंस दिया गया है। दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी रिटायर्ड डीएसपी हैं।

फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट में बरेली के जिला मजिस्ट्रेट अवनीश सिंह ने बताया है कि सितंबर में हुए हमले के बाद जगदीश पाटनी ने हथियार का लाइसेंस लेने के लिए आवेदन किया था। सभी जरूरी प्रोसेस पूरी करने के बाद उन्हें रिवॉल्वर/पिस्टल का लाइसेंस जारी कर दिया गया।

सितंबर में हुआ था दिशा पाटनी के घर पर हमला

11-12 सितंबर 2025 को दो बाइकसवारों ने दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर में 10 राउंड फायरिंग की थी। जिस वक्त फायरिंग की गई उस वक्त घर में दिशा पाटनी की बहन पूर्व आर्मी अफसर खुशबू पाटनी और पेरेंट्स थे, जबकि एक्ट्रेस काम के सिलसिले में मुंबई में थीं।

एक्ट्रेस के पिता जगदीश पाटनी ने FIR में बताया था कि फायरिंग के दौरान उनका कुत्ता भौंकने लगा। संदेह होने पर जब वो बालकनी में गए तो उन्हें 2 बाइक सवाल दिखे। टोकने पर शख्स ने उनपर निशाना साधकर फायरिंग कर दी। उन्होंने फर्श पर लेटकर जान बचाई। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी।

रोहित गोदारा और गोल्‍डी बराड़ गैंग ने ली थी जिम्‍मेदारी

फायरिंग की जिम्मेदारी रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ गैंग ने ली थी। दोनों गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करते हैं। उन्होंने फेसबुक पोस्ट में लिखा था- ‘संत प्रेमानंद महाराज और कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज पर टिप्पणी से नाराज होकर फायरिंग को अंजाम दिया गया है। यह सिर्फ एक ट्रेलर है। अगली बार ऐसी हरकत दोहराई गई तो किसी को जिंदा नहीं छोड़ा जाएगा।’

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *