Today Weather Update: उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। पहाड़ों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में इन दिनों बर्फबारी हो रही है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में हल्की बारिश भी हो रही है। इस बीच, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई जिलों में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो गया है। मंगलवार से दिल्ली-एनसीआर में बादल छा जाएंगे। बीच-बीच में धूप भी आती रहेगी। वहीं, अगले एक-दो दिन में बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है।
इन हिस्सों में सक्रिय हो रहा पश्चिमी विक्षोभ
मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर-पश्चिम भारत में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके चलते 27-28 फरवरी को दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। मध्य प्रदेश में इसका असर कम रहेगा। बारिश के बाद तापमान में हल्की गिरावट और हवा की गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद की जा रही है।
दिल्ली–एनसीआर में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर के आसपास जिलों में बुधवार और गुरुवार (26-27 फरवरी) को बादल छाए रहेंगे। शुक्रवार यानी 28 फरवरी को कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
यूपी के इन हिस्सों में होगी बारिश
उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज क्षेत्र के हिसाब से अलग-अलग रहेगा। पश्चिमी यूपी में 25-26 फरवरी को हल्के बादल छाए रहेंगे। बागपत, मेरठ, बुलंदशहर और मुजफ्फनगर समेत कई जिलों में 27 फरवरी (गुरुवार) से हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। पूर्वी यूपी में 28 फरवरी को कुछ जिलों में बारिश की संभावना है।
हरियाणा और पंजाब में भी बारिश का अलर्ट
हरियाणा और पंजाब में अगले दो दिनों तक मौसम शुष्क और गर्म रहने की संभावना है। हालांकि, 27-28 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हल्की बारिश हो सकती है। इससे ठंड का अहसास फिर से लौट सकता है।
मध्य प्रदेश में भी हो सकती है हल्की बारिश
मध्य प्रदेश में अगले चार दिनों तक मौसम ज्यादातर साफ और शुष्क रहेगा। राज्य के कुछ हिस्सों में तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है। हालांकि, 28 फरवरी को उत्तरी मध्य प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।