नई दिल्ली: जिन लोगों को भी आधार अपडेट में समस्याएं आ रही हैं, अब उनको घर बैठे अपडेशन की सुविधा मिलेगी। आप घर बैठे आधार कार्ड (Aadhaar Card) में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदल सकते हैं। सरकार ने नए आधार एप में इस सुविधा को शुरू कर दिया है। वहीं, एड्रेस, नाम और ईमेल आईडी भी अपडेट करने की फैसिलिटी जल्द शुरू होगी। नई डिजिटल सर्विस की घोषणा आधार को रेगुलेट करने वाली संस्था यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने की है।
इन बदलावों के लिए यूजर्स को किसी डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं होगी। ऐप पर OTP वेरिफिकेशन और फेस ऑथेंटिकेशन से सबकुछ चेंज किया जा सकेगा। इस सर्विस से दूरदराज इलाकों में रहने वाले लोग, सीनियर सिटिजन और माइग्रेट करने वालों को आसानी होगी।
Update your Address from the convenience of your home.
No more standing in the queue at the Aadhaar Centre.
Rolling out soon, Stay tuned.
Download now!
Android: https://t.co/f6QEuG8cs0
iOS: https://t.co/RUuBvLwvsQEarly adopters can share their feedback on:… pic.twitter.com/IVqpOkCrYT
— Aadhaar (@UIDAI) December 3, 2025
नई सर्विस कैसे काम करेगी?
UIDAI के अनुसार, ऐप के जरिए आधार में अपडेट की प्रोसेस काफी सिंपल है। इसके लिए कोई डॉक्यूमेंट या फिजिकल विजिट की जरूरत नहीं है। पूरी प्रोसेस कुछ मिनटों में हो जाएगी। अगर आपने ऐप डाउनलोड नहीं किया है तो इसे डाउनलोड करके सेटअप करना होगा।
आधार ऐप के लिए सेटअप स्टेप्स
- सबसे पहले यूजर्स को AADHAAR एप डाउनलोड करना होगा।
- यहां यूजर्स को अपना आधार नंबर डालकर लॉगिन करना होगा।
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा, वेरिफिकेशन करना होगा।
- आगे इस्तेमाल के लिए 6 अंकों का लॉगिन PIN सेट करना होगा।
ऐप में मोबाइल नंबर कैसे होगा अपडेट?
- 6 अंकों का PIN डालकर आधार एप में लॉगिन करें।
- स्क्रोल करके नीचे जाएं, सर्विसेज में ‘माय आधार अपडेट’ पर क्लिक करें।
- सबसे पहले मोबाइल नंबर अपडेट का ही ऑप्शन आएगा, क्लिक करें।
- यहां जरूरी डिटेल पढ़ें, कंटिन्यू पर क्लिक करें।
- मौजूदा मोबाइल नंबर डालें, OTP वेरिफाई करें।
- नया मोबाइल नंबर डालें OTP वेरिफाई करें।
- फेस ऑथेंटिकेशन होगा, कैमरे में देखकर एक बार आंख बंद करें खोलें।
- पेमेंट करने का ऑप्शन आएगा, ₹75 जमा करने के बाद प्रोसेस पूरी हो जाएगी।
आधार मोबाइल अपडेट क्यों जरूरी है?
आधार कार्ड देश की सबसे बड़ी आइडेंटिटी सर्विस है, जिसमें 130 करोड़ से ज्यादा लोगों का डेटा जुड़ा हुआ है। मोबाइल नंबर इसका सबसे अहम हिस्सा है, क्योंकि इसी से OTP के जरिए बैंक अकाउंट, सरकारी सब्सिडी, इनकम टैक्स वेरिफिकेशन और डिजिटल सर्विसेज जैसे डिजीलॉकर तक एक्सेस मिलता है।
अगर नंबर पुराना हो जाए या खो जाए तो कई समस्याएं हो सकती हैं। अभी तक इसे अपडेट करने के लिए एनरोलमेंट सेंटर जाना पड़ता था, जहां बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन और लंबी कतारों का झंझट होता है। लेकिन, अब UIDAI डिजिटल तरीके से इसे आसान बनाने जा रहा है।