होम

UP: सूचना निदेशक के समक्ष उठा पत्रकारों की पेंशन का मुद्दा

UP: सूचना निदेशक के समक्ष उठा पत्रकारों की पेंशन का मुद्दा
  • यूपी मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति (पुनर्गठित) ने पत्रकारों की पेंशन व अन्य समस्याओं को लेकर सूचना निदेशक विशाल सिंह से की मुलाकात 

लखनऊ: यूपी मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति (पुनर्गठित) के पदाधिकारियों ने सूचना निदेशक विशाल सिंह से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान समिति ने सूचना निदेशक को ज्ञापन भी दिया। समिति के संयोजक प्रभात त्रिपाठी ने निदेशक सूचना को बताया की कई राज्यों में वरिष्ठ पत्रकारों को पेंशन दी जा रही है लेकिन उत्तर प्रदेश में पेंशन योजना को लागू नहीं किया जा सका है। समिति ने ज्ञापन में निदेशक से अनुरोध किया है की पत्रकारों के स्वास्थ्य लाभ के लिए मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में पत्रकारों के लिए बने आयुष्मान कार्ड में तत्काल प्रभाव से धनराशि जारी कराया जाए।

समिति द्वारा दिए गए ज्ञापन और पत्रकारों के सुझाव को निदेशक सूचना विशाल सिंह ने गंभीरतापूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि वह पत्रकारों की समस्या के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। सूचना निदेशक ने यह भी आश्वासन दिया है कि प्रदेश के सभी पत्रकारों की समस्या के लिए उनके कार्यालय के दरवाजे खुले हुए हैं। मुलाकात के दौरान संयोजक प्रभात त्रिपाठी ने सूचना निदेशक को समिति की पूरी रूपरेखा से अवगत कराया। वहीं, प्रशासनिक सलाहकार शेखर श्रीवास्तव ने सूचना निदेशक के सामने उन तमाम पत्रकारों की बात रखी जो वास्तविक रूप से आर्थिक स्थिति से परेशान हैं। मुलाकात के समय समिति के मार्गदर्शक मंडल उमेश चंद्र मिश्रा, वरिष्ठ तकनीकी सलाहकार अजीत कुमार सिंह और तकनीकी सलाहकार हरजीत सिंह बाबा भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *