Lucknow News: पंतनगर, खुर्रमनगर, अबरार नगर समेत कुकरैल नदी किनारे बने कोई भी मकान नहीं तोड़े जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अफसरों के साथ हुई बैठक में ये निर्देश दिया है। सीएम ने अफसरों से पूछा कि कुकरैल नदी के दोनों तरफ 50-50 मीटर का दायरा किसने तय किया? उन्होंने स्पष्ट किया कि नदी अपने वर्तमान स्वरूप यानी केवल 35 मीटर में ही रहेगी।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुख्यमंत्री ने लखनऊ के जिलाधिकारी, कमिश्नर, नगर आयुक्त और एलडीए उपाध्यक्ष को तत्काल आदेश का पालन करने के लिए कहा है। बता दें कि कुकरैल रिवरफ्रंट के दायरे में अकबरनगर के बाद आए रहीमनगर, खुर्रमनगर, पंतनगर, इंद्रप्रस्थनगर और अबरारनगर के लोग अपने घरों को अवैध बताकर लाल निशान लगाए जाने से काफी गुस्से और दु:ख में थे। शनिवार, रविवार को इसके विरोध में अलग-अलग तरह से प्रदर्शन करने वाले इलाके के लोग सोमवार रात अचानक शंख, ढोल, नगाड़े बजाने लगे।
स्थानीय लोगों ने लगाये जयकारे
स्थानीय लोग सीएम योगी आदित्यनाथ, बाबा गोरखनाथ की जय-जयकार करने लगे। लखनऊ विकास प्राधिकरण यानी एलडीए के वीसी रहे इंद्रमणि त्रिपाठी के तबादले और नए वीसी की तैनाती के बाद अटकलें लगाई जा रही थीं कि कुकरैल रिवरफ्रंट पर बने घरों के ध्वस्तीकरण की मुहिम पर असर पड़ सकता है। कहा जा रहा था कि नए उपाध्यक्ष को पूरा प्रोजेक्ट समझने में समय लगेगा। ऐसे में सौदर्यीकरण का काम फिलहाल अधर में लटक सकता है। हालांकि, शासन और प्रशासन के स्तर से खबर लिखे जाने तक इस बात की पुष्टि नहीं हो की पाई कि ध्वस्तीकरण पर रोक लगाई गई है या नहीं।