उत्तर प्रदेश, राजनीति

कानपुर में फूंका गया आतंकवाद का पुतला, मेयर बोलीं- शुभम के नाम पर बनेगा पार्क-चौराहा

कानपुर में फूंका गया आतंकवाद का पुतला, मेयर बोलीं- शुभम के नाम पर बनेगा पार्क-चौराहा

कानपुर: कानपुर की महापौर प्रमिला पांडेय ने मोतीझील चौराहे पर आतंकवाद के पुतले को जूतों की माला पहनाई। फिर पार्षदों के साथ पाकिस्तान के पीएम और सेना प्रमुख का पुतला फूंका। पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। इसके बाद पहलगाम को लेकर दिए गए अखिलेश यादव के बयान पर निशाना साधा।

मेयर प्रमिला पांडेय ने कहा कि अखिलेश यादव मुल्ला हैं। वो सनातनियों के बीच आएंगे तो उनका हाल भी यही होगा, जो यहां पर हुआ है। उन्‍होंने कहा कि पहलगाम हमले को लेकर जनता में बहुत आक्रोश है। आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के नाम से पार्क और चौक के नामकरण होंगे। साथ ही अगर शुभम की पत्नी नौकरी करना चाहेंगी तो उन्हें नगर निगम में आउटसोर्स पर नौकरी भी दी जाएगी।

अखिलेश ने कहा था- शुभम के घर नहीं जाएंगे

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार को कहा था कि कानपुर में शुभम द्विवेदी के घर हम नहीं जा रहे। भाजपा वहां कुछ भी करा सकती है, इसलिए सावधान रहना चाहिए। जब मैं मुख्यमंत्री था तब एक फौजी के यहां गया था। उस कमरे में RSS के लोग बैठे हुए थे। उन्होंने क्या करवाया था। आप पता करवा लीजिएगा।

कानपुर में फूंका गया आतंकवाद का पुतला, मेयर बोलीं- शुभम के नाम पर बनेगा पार्क-चौराहा

अब आतंकवादियों की साजिश कामयाब नहीं होगी

पार्षद महेंद्र पांडेय पप्पू ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ कायराना आतंकी हमला घोर निंदनीय है। इस कायराना और अमानवीय कृत्य में कई निर्दोष लोगों की जान गई है। पार्षद नवीन पंडित ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ हमारा देश एकजुट है, आतंकवादियों की जम्मू-कश्मीर को अशांत करने की कोई भी साजिश कभी कामयाब नहीं होगी।

पाक को चुकानी पड़ेगी भारी कीमत

वहीं, पूर्व पार्षद अशोक पाल ने कहा कि एक तरफ सिंधु नदी का पानी रोका जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजा जा रहा है। पाकिस्तान को इस हमले की ऐसी कीमत चुकानी पड़ेगी, इसके बारे में उसने ख्वाब में भी नहीं सोचा होगा।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *