दिल्ली, देश-दुनिया, राजनीति, रोजगार, सोशल मीडिया

‘वह दिन दूर नहीं जब अंतरिक्ष में हमारा…’, PM Modi ने बताया ‘फ्यूचर प्लान’

'वह दिन दूर नहीं जब अंतरिक्ष में हमारा...', PM Modi ने बताया 'फ्यूचर प्लान'

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की तरक्की और भविष्य की योजनाओं पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है और 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए सुधारों का सिलसिला जारी रहेगा। उन्होंने अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों पर खास जोर दिया और ऐलान किया, ‘वह समय भी दूर नहीं जब अंतरिक्ष में हमारा अपना स्पेस स्टेशन होगा।’ पीएम मोदी ने यह भी कहा कि भारत 2025 के अंत तक अपनी पहली घरेलू निर्मित सेमीकंडक्टर चिप ला देगा और देश ‘मेड-इन-इंडिया’ 6G नेटवर्क विकसित करने की दिशा में तेजी से प्रगति कर रहा है।

‘अंतरिक्ष को प्राइवेट सेक्टर के लिए खोल भी दिया’

प्रधानमंत्री ने अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की प्रगति की कहानी सुनाई। उन्होंने कहा, 2014 से पहले अंतरिक्ष अभियान भी सीमित होते थे और उनका दायरा भी सीमित होता था। आज 21वीं सदी में जब हर बड़ा देश अंतरिक्ष की संभावनाओं को तलाश रहा है तो भारत कैसे पीछे रहता इसलिए हमने अंतरिक्ष क्षेत्र में सुधार भी किए और इसे प्राइवेट सेक्टर के लिए खोल भी दिया।

‘पिछले 11 सालों में 50 से ज्यादा मिशन पूरे हुए’

प्रधानमंत्री ने आंकड़ों के जरिए बताया कि 1979 से 2014 तक 35 सालों में भारत ने केवल 42 अंतरिक्ष मिशन पूरे किए थे, लेकिन पिछले 11 सालों में 50 से ज्यादा मिशन सफलतापूर्वक पूरे हो चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘आज भारत का अंतरिक्ष क्षेत्र इन सुधारों की सफलता देख रहा है। साल 2014 में भारत में केवल एक स्पेस स्टार्टअप था, आज 300 से ज्यादा हैं।’ प्रधानमंत्री ने भारत की आर्थिक मजबूती पर भी रोशनी डाली। उन्होंने कहा कि भारत आज दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था है। उन्होंने कहा, ‘हम जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहे हैं।’

एक महीने में 22 लाख औपचारिक नौकरियां जुड़ीं’

पीएम मोदी ने कहा कि कोविड महामारी के बावजूद भारत का राजकोषीय घाटा (फिस्कल डेफिसिट) 4.4 प्रतिशत तक कम हो गया है। उन्होंने कहा कि बैंकों की स्थिति मजबूत हुई है, महंगाई सबसे निचले स्तर पर है, ब्याज दरें कम हैं, और विदेशी मुद्रा भंडार (फॉरेक्स रिजर्व) भी मजबूत है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हर महीने लाखों घरेलू निवेशक सिप (SIP) के जरिए हजारों करोड़ रुपये पूंजी बाजार में लगा रहे हैं।’ प्रधानमंत्री ने जून 2025 के EPFO डेटा का हवाला देते हुए बताया कि एक महीने में 22 लाख औपचारिक नौकरियां जुड़ीं, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। उन्होंने कहा कि रिटेल महंगाई 2017 के बाद सबसे निचले स्तर पर है।

‘दीवाली से पहले अगली पीढ़ी के GST सुधार पूरे हो जाएंगे’

प्रधानमंत्री मोदी ने जीएसटी (GST) सुधारों का जिक्र करते हुए कहा कि इस दीवाली से पहले अगली पीढ़ी के GST सुधार पूरे हो जाएंगे, जिससे जीएसटी कानून और सरल होगा और कीमतें कम होंगी। प्रधानमंत्री ने पुरानी सरकारों की नीतियों पर तंज कसते हुए कहा, ‘आम बोलचाल में एक लाइन हम बार-बार सुनते आए हैं, कहा जाता है ‘मिसिंग द बस’। यानी कोई अवसर आए और वह निकल जाए। हमारे देश में पहले की सरकारों ने प्रौद्योगिकी और उद्योग के अवसरों की कई ऐसी बसे छोड़ी हैं।’ उन्होंने कहा कि पहले की सरकारें वोटबैंक की राजनीति में उलझी रहीं और उनकी सोच चुनावों तक सीमित थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *