मनोरंजन

‘जितनी उम्र लिखी है, बस यहीं है’, जानिए क्यों सलमान ने ऐसा कहा

'जितनी उम्र लिखी है, बस यहीं है', जानिए क्यों सलमान ने ऐसा कहा

Salman Khan On Death Threat: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को एआर मुरुगादॉस ने निर्देशित किया है और साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में सलमान खान के साथ स्क्रीन पर रश्मिका मंदाना रोमांस करती नजर आएंगीं. वहीं ‘सिकंदर’ की रिलीज से पहले सलमान खान ने कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से लगातार मिल रही जान से मारने की धमकियों पर चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि ‘जितनी उम्र लिखी है, बस यहीं है.’

जान से मारने की मिल रही धमकियों पर क्या बोले सलमान खान?

बता दें कि सलमान खान पिछले कुछ दिनों से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ के प्रमोशन में बिजी हैं. प्रमोशन की हलचल के बीच सुपरस्टार ने मुंबई में चुनिंदा मीडिया से खुलकर बातचीत की. पिछले कुछ महीनों में सलमान को कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह से कई धमकियां मिली हैं. अक्टूबर 2024 में सलमान खान के करीबी दोस्त और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी को कथित तौर पर बिश्नोई गिरोह द्वारा निशाना बनाया गया था. वहीं जान पर मंडराते खतरे के बावजूद सलमान ने इसका असर अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट पर नहीं पड़ने दिया है.

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें अपनी सुरक्षा की चिंता है, सलमान ने आकाश की ओर इशारा करते हुए कहा, “भगवान, अल्लाह सब ऊपर है. जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी है. बस यहीं है. कभी-कभी इतने लोगों को साथ में लेकर चलना पड़ता है, बस वही समस्या हो जाती है.”

धमकियों से डरा हुआ है सुपरस्टार का परिवार

गौरतलब है कि पिछले तीन सालों में सलमान ख़ान और उनके परिवार व दोस्तों पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का खतरा मंडराता नज़र आ रहा है. पहले सलीम ख़ान को मॉर्निंग वॉक के दौरान धमकी भरा लेटर मिला था. फिर सलमान के घर और फ़ार्म हाउस की रेकी और सलमान के घर पर फायरिंग हुई थी. इन वारदातों से सुपरस्टार का परिवार डरा हुआ है.

क्यों सलमान खान की जान के पीछे पड़ा है लॉरेंस बिश्नोई गैंग?

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बिश्नोई सलमान से इस बात का बदला लेना चाहते हैं कि अभिनेता ने ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान कथित तौर पर एक काले हिरण को मार डाला था. काले हिरण का सम्मान करने वाला बिश्नोई समुदाय इस घटना से बहुत आहत हुआ था. 2018 में, जोधपुर में एक अदालत में पेशी के दौरान, बिश्नोई ने कहा था, “हम सलमान खान को मार देंगे. एक बार जब हम कार्रवाई करेंगे तो सभी को पता चल जाएगा. मैंने अभी तक कुछ नहीं किया है, वे बिना किसी कारण के मुझ पर अपराधों का आरोप लगा रहे हैं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *