मनोरंजन

तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी से मिलेगी तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री, संध्या थिएटर में हुई भगदड़ का मामला

तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी से मिलेगी तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री, संध्या थिएटर में हुई भगदड़ का मामला

Hyderabad Stampede Case: साउथ सुपरस्‍टार अल्‍लू अर्जुन और रश्मिका मंदारा स्‍टारर फिल्म ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस क्रम में गुरुवार (26 दिसंबर) एक बड़ी बैठक होने जा रही है। तेलंगाना फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के चेयरमैन और प्रोड्यूसर दिल राजू के अनुसार, इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्तियां आज तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी से मुलाकात करेंगी। दिल राजू का कहना है कि वह तेलंगाना फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन और सरकार के बीच सेतु का काम करेंगे। हैदराबाद में मौजूद हर व्यक्ति इसमें शामिल होगा।

जानकारी के अनुसार, इस बैठक में अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद, फिल्म प्रोड्यूसर सुरेश बेबी, केएल नारायण, बीवीएसएन प्रसाद, चिन्ना बाबू, सुधाकर रेड्डी और ‘पुष्पा 2’ के प्रोड्यूसर नवीन येर्नेनी और रवि शंकर भी शामिल होने वाले हैं। इनके साथ वेंकटेश दग्गुबाती, नितिन, वरुण तेज, सिद्धू जोनालागड्डा, किरण अब्बावरम और शिवा बालाजी भी मौजूद होंगे।

पुष्पा-2 टीम ने विक्टिम फैमिली को दिए ₹2 करोड़

हैदराबाद में पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ में जान गंवाने वाली महिला के परिवार को पुष्पा फिल्म की टीम ने दो करोड़ रुपये की मदद की है। अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविदं ने जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि अल्लू अर्जुन ने 1 करोड़ रुपये दिए, जबकि पुष्पा के डायरेक्टर सुकुमार और मैत्रेयी प्रोडक्शन हाउस ने 50-50 लाख रुपये दिए हैं।

तेलंगाना सीएम ने हादसे के लिए अल्लू को ठहराया था जिम्‍मेदार

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने शनिवार को विधानसभा में कहा था कि अल्लू अर्जुन लापरवाह थे और मौत की सूचना मिलने के बावजूद थिएटर से बाहर नहीं निकले और रोड शो किया। हादसे में जान गंवाने वाली महिला रेवती ने अपने बेटे श्रीतेज का हाथ इतनी मजबूती से पकड़ा था कि पुलिस उन्हें अलग नहीं कर पाई। पीड़ित परिवार हर माह 30 हजार रुपये कमाता है, लेकिन हर टिकट पर ₹3000 खर्च करता है, सिर्फ इसलिए क्योंकि बेटा अल्लू अर्जुन का फैन है।

जानें क्या है पूरा मामला?

हैदराबाद में 4 दिसंबर को फिल्म पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ मचने से एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस मामले में पुलिस ने एक्टर अल्लू अर्जुन, थिएटर और सिक्योरिटी एजेंसी पर गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज किया था।

अल्लू अर्जुन के घर की गई थी तोड़फोड़

वहीं, हैदराबाद की उस्मानिया यूनिवर्सिटी के कुछ लोगों ने 22 दिसंबर को अल्लू अर्जुन के घर तोड़फोड़ की थी। इस मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। इनमें से 6 लोगों को 23 दिसंबर को जमानत दे दी गई थी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *