उत्तर प्रदेश, देश-दुनिया, स्पोर्ट्स

Team India with PM Modi: टीम इंडिया के साथ पीएम मोदी की बातचीत, वीडियो में देखिए प्रधानमंत्री ने क्‍या-क्‍या है?

Team India with PM Modi: टीम इंडिया के साथ पीएम मोदी की बातचीत, वीडियो में देखिए प्रधानमंत्री ने क्‍या-क्‍या है?

Team India with PM Modi: टी-20 वर्ल्‍ड कप 2024 जीतने के बाद गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम देश लौटी थी। देश वापसी के बाद टीम ने प्रधानमंत्री आवास पर पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। अब पीएम मोदी और टीम इंडिया के खिलाड़ियों के बीच बातचीत का वीडियो सामने आया है। इस दौरान वहां पूर्व कोच राहुल द्रविड़, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह भी मौजूद रहे।

पीएम मोदी ने टीम इंडिया (Team India with PM Modi) को संबोधित करते हुए कहा कि यह हमारे लिए खुशी की बात है कि आपने देश को उत्साह से भी और उत्सव से भी भर दिया। देशवासियों की सारी आशा-अपेक्षाओं को आपने जीत लिया है। मेरी तरफ से बहुत-बहुत बधाई आपको। आमतौर पर मैं देर रात दफ्तर में काम करता रहता हूं। लेकिन इस बार हमारी टीम फाइनल खेल रही थी तो ध्यान केंद्रित नहीं हो रहा था काम में। आपलोगों ने शानदार टीम स्पिरिट को भी दिखाया है, टैलेंट को भी दिखाया और आपमें धैर्य नजर आ रहा था। मैंने देखा कि आप में धैर्या था, हड़बड़ी नहीं थी। आप लोग आत्मविश्वास से भरे दिख रहे थे। मेरी तरफ से आप लोगों को बहुत-बहुत बधाई।

राहुल द्रविड़ ने क्या कहा? | Team India with PM Modi

इस मौके पर टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि मैं आपका शुक्रिया अदा करना चाहूंगा कि आपने हमें आपसे मिलने का मौका दिया। मैं कहना चाहूंगा कि अहमदाबाद में हमारे वनडे विश्व कप फाइनल मैच के दौरान आप वहां भी आए थे। हम वो मैच हारे थे। मैं मानता हूं हमारे लिए वह समय उतना अच्छा नहीं था। इसलिए हम बहुत खुश हैं कि हम आज इस खुशी के मौके पर आपसे मिल पाए। मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि रोहित और इन सभी लड़कों ने टी20 विश्व कप फाइनल समेत कई मैचों में जो जुझारूपन दिखाया है, जो कभी हार न मानने वाला रवैया दिखाया है, वह बहुत मायने रखता है। इसका श्रेय लड़कों को जाता है, उन्होंने इसके लिए बहुत मेहनत की है। यह बहुत खुशी की बात है कि इन लड़कों ने युवा पीढ़ी को प्रेरित किया है।

उन्‍होंने कहा कि ये खिलाड़ी खुद ही 2011 विश्व कप में टीम इंडिया की जीत को देखकर प्रेरित हुए थे, बड़े हुए थे। इससे सीख कर इन लोगों ने इस बार विश्व कप जीता है। मुझे उम्मीद है कि इससे इस देश का हर इंसान, चाहे वह लड़की हो या लड़का या कोई भी स्पोर्ट्स हो, प्रेरित होगा। मैं आपको बस धन्यवाद देना चाहता हूं और इन लड़कों को बधाई देना चाहता हूं।

पीएम मोदी ने युजवेंद्र चहल पर चुटकी ली | Team India with PM Modi

पीएम ने आगे कहा कि आप इस देश को बहुत कुछ दे सकते हैं। जीत तो आपने दी है देश को, लेकिन आगे और प्रेरित कर सकते हैं। हर छोटी-छोटी चीज पर आप देश के लोगों को गाइड कर सकते हैं। अब आपके पास अपने आप में एक अथॉरिटी है।’ पीएम मोदी ने इस बयान के बाद गंभीर मुद्रा में बैठे युजवेंद्र चहल पर चुटकी ली। उन्होंने कहा- चहल क्यों सीरियस बैठा है? मैंने सही पकड़ा है न? इस पर चहल कहते हैं- नहीं सर। पीएम मोदी आगे कहते हैं, ‘हरियाणा का कोई भी व्यक्ति हो, वो हर हालत में खुश रहता है। वह हर कुछ में खुशी ढूंढता है।’ यह कहकर पीएम समेत वहां मौजूद लोग हंसने लगते हैं।

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी कप्तान रोहित शर्मा से बातचीत करते हुए उन्हें बारबाडोस में पिच से मिट्टी उठाकर खाने की तस्वीर दिखाते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने रोहित से पूछा कि जीत के बाद जब आपने पिच का टुकड़ा, वहां की मिट्टी को अपने मुंह में डाला तो उसका स्वाद कैसा था? इसके पीछे आपने मन के बारे में जानना चाहता हूं। जमीन कोई भी हो, मिट्टी कहीं की भी हो, लेकिन क्रिकेट खिलाड़ियों की जिंदगी ही पिच पर होती है और आपने क्रिकेट की जो जिंदगी है, उसको चूमा। यह कोई हिंदुस्तानी ही कर सकता है।

पीएम मोदी को रोहित शर्मा ने दिया ये जवाब

इस पर रोहित ने कहा- जहां पर टीम इंडिया को विक्ट्री मिली, उसका मुझे एक पल हमेशा याद रखना था, उस मिट्टी को चखना था। उस पिच पर खेलकर हम जीते। सबने इस पल का काफी इंतजार किया। कई बार हम विश्व कप के करीब पहुंचे, लेकिन जीत नहीं पाए। हालांकि, इस बार सब लोगों की मेहनत की वजह हम उस जीत को हासिल कर सके। इसलिए वह पिच मेरे लिए बहुत मायने रखता था। जो भी हमने किया उस पिच पर किया, इसलिए उस पल में मेरे से वह हो गया। इस चीज के लिए इतना मेहनत किया था और वह मेहनत हमारे लिए रंग लाई।

पीएम मोदी (Team India with PM Modi) कहते हैं, कुछ चीजें देशवासियों ने मार्क किया होगा, लेकिन रोहित मैंने दो एक्स्ट्रीम चीजें देखीं। इस जीत में मुझे भावुक पल नजर आ रहे थे। जब आप ट्रॉफी के लिए जा रहे थे, तब जो नृत्य होता है, वह क्या था?’ पीएम की यह बात सुन सभी खिलाड़ी हंसने लगते हैं। इस पर रोहित जवाब देते हैं, ‘जैसे हम सब के लिए इतना बड़ा पल था। सब लोग इतने साल से इस ट्रॉफी का इंतजार कर रहे थे। तो मुझे लड़कों ने कि आप सिर्फ ऐसे ही चलकर ट्रॉफी लेने मत जाना, कुछ अलग करना। इस पर पीएम मोदी फिर से चहल पर चुटकी लेते हुए कहते हैं- यह चहल का आइडिया था क्या? रोहित कहते हैं- चहल और कुलदीप का आइडिया था।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *