स्पोर्ट्स

Team India को मिला नया बॉलिंग कोच, ये घातक गेंदबाज संभालेगा कमान

Team India को मिला नया बॉलिंग कोच, ये घातक गेंदबाज संभालेगा कमान

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम में इस वक्त काफी ​बदलाव देखने के लिए मिल रहे हैं। अब पता चला है कि भारत को नया गेंदबाजी कोच भी मिल गया है। साउथ अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज रहे मोर्ने मोर्कल अब भारत के नए बॉलिंग कोच होंगे। माना जा रहा है कि बांग्लादेश के खिलाफ अगले महीने होने वाली टेस्ट सीरीज से वे कमान संभाल लेंगे।

गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे मोर्ने मोर्कल

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया के हेड कोच हाल ही में गौतम गंभीर बने थे। इसके बाद अभिषेक नायर को बल्लेबाजी कोच की जिम्मेदारी दी गई। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार अब मोर्ने मोर्कल को गेंदबाजी कोच बनाया गया है। हालांकि फील्डिंग कोच राहुल द्रविड़ के वक्त में भी टी दिलीप थे, वो अभी भी अपनी जिम्मेदारी निभाते रहेंगे। यानी भारतीय टीम की तस्वीर पूरी तरह से बदल चुकी है। टीम इंडिया अभी रेस्ट पर है और 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होगी। इसमें पूरा नया कोचिंग स्टाफ नजर आ सकता है। ​क्रिकबज की रिपोर्ट में बताया गया है कि बीसीसीआई के सचिव जयशाह ने भी मोर्ने मोर्कल के नाम की पुष्टि कर दी है। मोर्ने मोर्कल का कार्यकाल एक सितंबर से शुरू हो जाएगा।

पाकिस्तान के कोच भी रह चुके हैं मोर्केल

मोर्ने मोर्केल के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोचिंग का काफी ठीकठाक अनुभव है। इससे पहले वे पाकिस्तान टीम के गेंदबाजी कोच के रूप में काम कर चुके हैं। इससे पहले भी संभावना जताई जा रही थी कि मोर्ने मोर्केल ही टीम इंडिया के नए गेंदबाजी कोच होंगे, अब इस बात पर मोहर लगी रही है।

मोर्ने मोर्केल का इंटरनेशनल करियर

मोर्ने मोर्केल के करियर की बात की जाए तो उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए 86 टेस्ट मैच खेलकर 309 विकेट लेने का काम किया है। वहीं उन्होंने 117 वनडे मुकाबले भी खेले हैं, जिसमें उनके नाम 188 विकेट दर्ज हैं। बात अगर टी20 इंटरनेशनल की करें तो यहां पर उन्होंने 44 मुकाबले खेलकर 47 विकेट चटकाए हैं। यानी अपने करियर के दौरान उन्होंने बहुत घातक गेंदबाजी की है, अब उनके अनुभव का फायदा भारतीय टीम के गेंदबाज उठा सकेंगे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *