देश-दुनिया, राजनीति, होम

टीम इंडिया और पीएम मोदी की हुई मुलाकात, जमकर लगे हंसी-ठहाके

टीम इंडिया और पीएम मोदी की हुई मुलाकात, जमकर लगे हंसी-ठहाके

Indian Cricket Team Met PM Modi: विश्व विजेता भारतीय टीम गुरुवार की सुबह भारत लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान जमकर हंसी-ठहाके लगे. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें पूरी टीम के साथ पीएम मोदी भी खूब प्रसन्न दिखाई दे रहे हैं.

इस दौरान पीएम ने करीब दो घंटे तक कोच राहुल द्रविड़ के साथ ही अन्य खिलाड़ियों से बात की. बता दें कि टीम इंडिया ने पीएम आवास पर प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की. इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री के साथ नाश्ता किया और बातचीत भी की.

बता दें कि आज सुबह ही टीम इंडिया बारबाडोस से टी20 ट्रॉफी जीतकर लौटी. इसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट से आईटीसी मौर्य होटल पहुंची जहां पर केक काटकर उनका स्वागत किया गया. यहां कुछ वक्त रुकने के बाद भारतीय टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास पर पहुंची. पीएम ने करीब दो घंटे तक कोच राहुल द्रविड़ समेत पूरी टीम के खिलाड़ियों से बात की. पीएम संग टीम इंड‍िया की मुलाकात का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सभी काफी खुश नजर आ रहे हैं.

पीएम ने दी बधाई

प्रधानमंत्री मोदी ने टीम के प्रत्येक सदस्य से बातचीत की और उन्हें उनकी शानदार जीत के लिए बधाई दी. तो वहीं रोहित शर्मा ने पीएम मोदी को ट्रॉफी सौंपी और पूरी टीम ने फोटो के लिए पोज दिए. इस मौके पर बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह भी मौजूद रहे.

मुम्बई रवाना हुई टीम

बता दें कि पीएम से मिलने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम मुंबई के लिए रवाना होने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची है. मरीन ड्राइव पर व‍िक्ट्री परेड और वानखेड़े स्टेडियम में सम्मान समारोह का आयोजन शाम को होगा. मुंबई एयरपोर्ट पहुंचने के बाद टीम वानखेड़े स्टेडियम जाएगी. बीसीसीआई ने नरीमन प्वाइंट से वानखेड़े तक एक किलोमीटर व‍िक्ट्री परेड का आयोजन किया है, जिसके बाद वानखेड़े स्टेडियम में एक भव्य समारोह होगा.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *