T20 World Cup Final 2024: आईसीसी टी-20 विश्व कप जीतने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम का अभिनंदन किया है। एक्स पर जारी अपने बधाई संदेश में योगी ने लिखा- ‘अजेय इंडिया’, भारतवासियों को हार्दिक बधाई। विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम का अभिनंदन, जय हिंद।
Invincible India!
भारत वासियों को हार्दिक बधाई!
'विश्व विजेता' भारतीय क्रिकेट टीम का अभिनंदन!
जय हिंद 🇮🇳#T20WorldCup
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 29, 2024
वहीं, दूसरी ओर यूपी पुलिस ने इस जीत पर अनोखे अंदाज में शुभकामनाएं दी। प्रदेश पुलिस के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा गया, ब्रेकिंग न्यूज : भारतीय गेंदबाजों को दक्षिण अफ्रीका का दिल तोड़ने का दोषी पाया गया। सजा : एक अरब प्रशंसकों का आजीवन प्यार’।
भारत ने दूसरी बार जीता टी-20 विश्व कप खिताब | T20 World Cup Final 2024
बता दें कि भारत ने टी-20 विश्व कप 2024 का खिताब जीत लिया है। बारबाडोस में खेले गए फाइनल में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हरा दिया। इसी के साथ भारतीय टीम ने दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने बहुत जल्दी ही अपने तीन विकेट गंवा दिए। विराट कोहली, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया को संभाला और दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य दिया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एनरिक नॉर्त्जे और केशव महाराज ने दो-दो विकेट लिए।
177 रनों का लक्ष्य लेकर बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की भी शुरुआत खराब रही। महज 12 के स्कोर पर अफ्रीका ने दो विकेट गंवा दिए थे। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने ट्रिस्टन स्टब्स ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन वे भी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए। हेनरिक क्लासेन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली। उन्होंने अफ्रीका को जीत के बहुत करीब पहुंचा दिया था, लेकिन हार्दिक पांड्या की बेहतरीन गेंदबाजी ने अफ्रीका की झोली से जीत झीन ली। पांड्या ने तीन ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट झटके, जबकि तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह दो-दो विकेट लेने में कामयाब रहे। इसी के साथ वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बाद टीम इंडिया दो बार टी20 विश्व कप (T20 World Cup Final 2024) जीतने वाली तीसरी टीम बन चुकी है।
यह भी पढ़ें: T20 WC 2024 Final: पीएम मोदी ने भारतीय टीम से फोन पर की बात, रोहित-विराट को दी बधाई