T20 WC 2024: अफगानिस्तान ने मंगलवार को सुपर-8 के आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इसी के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम टी-20 विश्व कप से बाहर हो गई है। ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदें बांग्लादेश की टीम पर ही टिकी थीं। अफगानिस्तान की टीम किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहली बार पहुंची है।
अब आईसीसी टी-20 विश्व कप 2024 (T20 WC 2024) के सेमीफाइनल की चार टीमें तय हो गई हैं। इस टूर्नामेंट के पहले सेमी फाइनल में 27 जून को अफगानिस्तान के सामने दक्षिण अफ्रीका होगा। वहीं, इसी दिन दूसरे सेमी फाइनल में भारतीय टीम इंग्लैंड से भिड़ेगी।
राशिद और नवीन की शानदार गेंदबाजी | AFG vs BAN in T20 WC 2024
बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 115 रन बना पाई थी। जवाब में बांग्लादेश की टीम 17.5 ओवर में 105 रन पर आउट हो गई । उसे बारिश के कारण 19 ओवर में 114 रन का संशोधित लक्ष्य मिला था, जिसे हासिल करने में वो नाकाम रहे। राशिद खान और नवीन उल हक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार-चार विकेट झटके। इसके अलावा गुलबदीन नईब और फजलहक फारूकी ने एक-एक विकेट हासिल किए।
अफगानिस्तान की पारी | Afghanistan in T20 WC 2024 Semi Final
इससे पहले बांग्लादेश ने टी-20 विश्व कप के बेहद महत्वपूर्ण अंतिम ग्रुप मैच में अफगानिस्तान को पांच विकेट पर 115 रन पर रोक दिया। रहमानुल्लाह गुरबाज ने 55 गेंद में 43 रन बनाए, जबकि इब्राहिम जदरान ने 18 रन बनाने के लिए 29 गेंद खेलीं। अजमतुल्लाह ओमरजई 12 गेंद में 10 रन और गुलबदीन नईब चार रन और मोहम्मद नबी एक रन बनाकर आउट हुए। करीम जनत सात और कप्तान राशिद खान 10 गेंद में 19 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश के लिए रिशाद हुसैन ने चार ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि तस्कीन अहमद ने चार ओवर में सिर्फ 12 रन देकर एक विकेट चटकाया।