मनोरंजन

साई दुर्गा तेज के बर्थडे पर ‘SYG’ का ग्लिम्प्स रिलीज, फिल्‍म में दिखा एक्टर का नया लुक

साई दुर्गा तेज के बर्थडे पर 'SYG' का ग्लिम्प्स रिलीज, फिल्‍म में दिखा एक्टर का नया लुक

एंटरटेनमेंट डेस्‍क: साउथ एक्टर साई दुर्गा तेज के बर्थडे के मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म ‘SYG’ यानी संभराला येति गट्टू का नया ग्लिम्प्स (झलक) बुधवार को जारी किया गया। वीडियो में तेज का नया लुक दिखाई दे रहा है। फिल्म के लिए उन्होंने शानदार फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन किया और कड़ी ट्रेनिंग ली। ग्लिम्प्स में तेज दुश्मनों का सामना करते नजर आते हैं। वीडियो को लेकर साई दुर्गा तेज ने कहा, “इस जन्मदिन पर मैं अपने फैंस को ‘असुरा आगमन’ समर्पित कर रहा हूं। इंतजार खत्म, तूफान शुरू हो चुका है।”

फिल्म का डायरेक्शन रोहित के.पी. ने किया है और इसका प्रोडक्शन के. निरंजन रेड्डी एवं चैतन्य रेड्डी ने प्राइमशो एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया है। फिल्म में साई दुर्गा तेज के साथ ऐश्वर्या लक्ष्मी, जगपति बाबू, साई कुमार, श्रीकांत और अनन्या नागल्ला भी लीड रोल में हैं। वहीं, टेक्निकल टीम में डीओपी वेट्रिवेल पलनीसामी, म्यूजिक डायरेक्टर बी. अजनीश लोकनाथ, एडिटर नवीन विजयकृष्णा, प्रोडक्शन डिजाइनर गांधी नादिकुडिकर और कॉस्ट्यूम डिजाइनर आयेशा मरियम शामिल हैं।

2024 में बदला अपना नाम

साई दुर्गा तेज को पहले साई धर्म तेज के नाम से जाना जाता था। उन्होंने मार्च 2024 में आधिकारिक रूप से अपना नाम बदलकर साई दुर्गा तेज रख लिया। यह बदलाव उन्होंने अपनी मां विजया दुर्गा के सम्मान में किया था।

साई ने अपना डेब्यू 2014 में फिल्म पिल्ला नुव्वु लेनी जीविथम से किया था। इसके लिए उन्हें SIIMA बेस्ट मेल डेब्यू का अवॉर्ड मिला था। साई दुर्गा तेज ने सुब्रमण्यम फॉर सेल, सुप्रीम, चित्रलहरी, प्रती रोजू पंडगे, सोलो ब्राथुके सो बेटर, रिपब्लिक और विरुपाक्ष जैसी फिल्मों में काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *