उत्तर प्रदेश, राजनीति

बरेली पुलिस चौकी से फरार बदमाश का कोर्ट में सरेंडर, SSP ने चौकी प्रभारी और सिपाही को किया निलंबित

बरेली पुलिस चौकी से फरार बदमाश का कोर्ट में सरेंडर, SSP ने चौकी प्रभारी और सिपाही को किया निलंबित

बरेली: जिले में पुलिस चौकी से फरार बदमाश ने गुरुवार को सीजीएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया। अब इस मामले में वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्ष (SSP) अनुराग आर्य ने चौकी इंचार्ज और सिपाही को सस्पेंड कर दिया है। जांच में उनकी लापरवाही पाई गई है। घटना रुहेलखंड पुलिस चौकी की है। मंगलवार को बदमाश अमित राठौर के खिलाफ बारादरी थाने के इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया था। एसओजी ने उसे गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले किया था।

दरअसल, बरेली के जोगीनवादा में पिछले साल दिसंबर में हुए गोलीकांड के मामले में पुलिस ने मंगलवार को गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में बदमाश अमित राठौर को गिरफ्तार किया गया, लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। इसके बाद एसएसपी अनुराग आर्य ने रुहेलखंड पुलिस चौकी के प्रभारी जगत सिंह और सिपाही सचिन को सस्पेंड कर दिया।

कोर्ट में हाजिर हुआ फरार अमित राठौर

वहीं, बदमाश अमित राठौर पुलिस को चकमा देकर सीधे कोर्ट पहुंच गया और वहां से उसे जेल भेज दिया गया। दरअसल, बदमाश अमित राठौर को अपने एनकाउंटर का डर सता रहा था। यही वजह रही कि वह किसी तरह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। बदमाश अमित सीधे कोर्ट पहुंचा और अपने आपको सरेंडर कर दिया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

कैबिनेट मंत्री के भतीजे समेत 7 पर गैंगस्टर का मुकदमा

बताते चलें कि बरेली पुलिस ने उत्तराखंड सरकार में मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी पप्पू के भतीजे टिंकू राठौर समेत सात बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की बड़ी कार्रवाई की है। इन सभी पर संगठित अपराध में लिप्त होने, खुलेआम हथियार लहराकर दहशत फैलाने और बार-बार जानलेवा हमले करने का आरोप है। एसएसपी बरेली की पहल पर गैंग को सूचीबद्ध कर गैंग नंबर 235/2025 के तहत कार्रवाई शुरू की गई। पुलिस ने इनके खिलाफ मंगलवार को गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज कर गैंग की संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

जोगीनवादा में अंधाधुंध फायरिंग

8 दिसंबर, 2024 की शाम को बारादरी थाना क्षेत्र के जोगीनवादा इलाके में अधिवक्ता रीना सिंह के पति लखन राठौर, प्रेमपाल और सूरज राठौर पर करीब 10 बदमाशों ने रास्ता रोककर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। हमलावरों के पास अवैध तमंचे थे। हमले में तीनों को गंभीर चोटें आई थीं। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई थी। पीड़िता ने तत्काल बारादरी थाने में सौरभ, टिंकू, रजत, शिवम, आकाश, विशाल, हिमालय, अमित राठौर समेत 11 के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *