मनोरंजन

अनुराग कश्यप के खिलाफ सूरत कोर्ट ने जारी किया पेश होने का नोटिस, जानिए पूरा मामला

अनुराग कश्यप के खिलाफ सूरत कोर्ट ने जारी किया पेश होने का नोटिस, जानिए पूरा मामला

Anurag Kashyap News: फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप की हालिया टिप्पणियों ने न केवल सोशल मीडिया पर हंगामा मचाया, बल्कि उनपर कानूनी कार्रवाई भी हुई। दरअसल, अनुराग ने एक जाति विशेष के बारे में टिप्पणी की थी, जिसके बाद समुदाय में गुस्सा भड़क गया। अब सूरत की एक अदालत ने अनुराग को 7 मई को पेश होने का नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने चेतावनी दी है कि अगर वह इस आदेश का पालन नहीं करते तो उनके खिलाफ और सख्त कदम उठाए जाएंगे।

यह विवाद 16 अप्रैल 2025 को शुरू हुआ, जब अनुराग ने सोशल मीडिया पर समाज सुधारक ज्योतिबा फुले की बायोपिक ‘फुले’ की सेंसरशिप को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की। इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसी टिप्पणियां कीं, जिन्हें एक विशेष समुदाय के खिलाफ अपमानजनक माना गया। उनके बयानों ने तुरंत विवाद खड़ा कर दिया और कई लोगों ने इसे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया।

अनिल कपूर के साथ कथित विवाद का भी जिक्र

वकील कमलेश रावल ने सूरत में अनुराग के खिलाफ शिकायत दर्ज की। कमलेश का कहना है कि अनुराग ने पहले भी हिंदू समाज और धार्मिक समुदायों के खिलाफ विवादित बयान दिए हैं। उन्होंने 2020 में हिंदू समाज को लेकर की गई टिप्पणियों और 2024 में अभिनेता अनिल कपूर के साथ कथित विवाद का भी जिक्र किया। रावल ने साफ कहा,’इस बार अनुराग को उनके बयानों के लिए माफी नहीं मिलेगी।’

अनुराग ने मांगी माफी, लेकिन विवाद थमा नहीं

विवाद बढ़ता देख अनुराग ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा माफीनामा पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, ‘गुस्से में मैं अपनी सीमाएं भूल गया। मैंने पूरे ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ गलत शब्दों का इस्तेमाल किया। इस समुदाय के कई लोग मेरे जीवन में हैं, जिनका मैं सम्मान करता हूं। मेरे बयानों से मेरे परिवार, दोस्तों और कई बुद्धिजीवियों को ठेस पहुंची है।’

अनुराग ने आगे वादा किया कि वह अपने गुस्से पर काबू करेंगे और भविष्य में सावधानी से शब्द चुनेंगे। उन्होंने ब्राह्मण समुदाय से अपील की कि अगर उन्हें गुस्सा है तो वह केवल उन पर उतारा जाए, उनके परिवार पर नहीं।

कानूनी मुश्किलें बढ़ीं

अनुराग की माफी के बावजूद मामला शांत नहीं हुआ। सूरत कोर्ट ने नोटिस के साथ-साथ इसे उनके घर भेजने का भी आदेश दिया है। इसके अलावा, इंदौर में अनूप शुक्ला नाम के एक व्यक्ति ने भी अनुराग के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। अनूप शुक्ला का आरोप है कि अनुराग के बयान न केवल ब्राह्मण समुदाय की भावनाओं को आहत करने वाले थे, बल्कि उनका मकसद सामाजिक समूहों के बीच नफरत फैलाना भी था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *