उत्तर प्रदेश, राजनीति

बरेली में कड़ाके की सर्दी के बीच धूप ने दी राहत, स्कूलों को लेकर नया आदेश जारी

बरेली में कड़ाके की सर्दी के बीच धूप ने दी राहत, स्कूलों को लेकर नया आदेश जारी

बरेली: कड़ाके की सर्दी और कोहरे को देखते हुए जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देशानुसार स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा (BSA) अधिकारी डॉ. विनीता ने इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी किया है। इसके तहत कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक संचालित होंगे। यह आदेश बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों, सभी बोर्डों से मान्यता प्राप्त स्कूलों और सहायता प्राप्त (एडेड) विद्यालयों पर समान रूप से लागू होगा। इससे पहले ठंड के कारण शनिवार तक अवकाश घोषित था।

अब पाठ्यक्रम समय से पूरा करने और आगामी परीक्षाओं के दृष्टिगत स्कूलों को खोलने का फैसला लिया गया है, लेकिन विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए समय बदल दिया गया है। बीएसए डॉ. विनीता ने स्पष्ट किया है कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा और अगले आदेशों तक प्रभावी रहेगा। सभी स्कूलों को निर्देशित किया गया है कि वे समय परिवर्तन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। यदि कोई विद्यालय आदेश का उल्लंघन करता पाया गया, तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

रविवार को दिनभर खिली रही धूप

बरेली में दो दिन लगातार कोहरा छाने के बाद रविवार राहतभरा रहा। दिनभर हल्की धूप खिली रही, जिससे लोगों को थोड़ी राहत महसूस हुई। धूप निकलने के कारण बाजारों में चहल-पहल देखने को मिली। हालांकि तापमान में गिरावट होने से गलन बरकरार रही।

बता दें कि बीते कई दिनों से जिले में लगातार घना कोहरा बना हुआ था। तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की गई। बरेली शनिवार को प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में सिर्फ तीन डिग्री सेल्सियस का अंतर रह गया। न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री और अधिकतम तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। मौसम विभाग ने सोमवार को कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *