लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी और हीटवेव ने कहर बरपाया हुआ है। ललितपुर में गर्मी से दो दिन में 1000 से ज्यादा चमगादड़ों की मौत हो गई है। इसके अलावा जौनपुर जिले में हीटस्ट्रोक से बिजलीकर्मी की मौत हो गई है। 24 घंटे में झांसी सबसे गर्म शहर रहा। यहां तापमान 45.2°C रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विभाग ने बुधवार को 17 जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। साथ ही पूर्वांचल में बारिश की संभावना जताई है। इधर, काशी विश्वनाथ मंदिर में धूप से बचाव के लिए जर्मन हैंगर लगाए गए हैं। श्रद्धालुओं के पैर न जलें, इसके लिए मैट बिछाई गई हैं। मंदिर परिसर में पेयजल, कूलर, पंखे और ORS की व्यवस्था भी की गई है। मौसम विभाग ने सलाह दी है कि सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक घर से बाहर न निकलें। धूप से बचाव के लिए फुल कपड़े पहनें, छाता और काला चश्मा इस्तेमाल करें।
लखनऊ के चिड़ियाघर में जानवरों के लिए कूलर लगाए गए
#WATCH | लखनऊ, उत्तर प्रदेश: लखनऊ चिड़ियाघर में गर्मी से जानवरों को राहत पहुंचाने के लिए कूलर, स्प्रिंकलर और मैट का इस्तेमाल किया जा रहा है। (10.06) pic.twitter.com/H0eVflTFax
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2025
काशी में 84 घाटों के गंगा जल से प्रभु जगन्नाथ का अभिषेक
काशी में आज ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा तिथि पर भगवान जगन्नाथ का 84 घाटों के गंगा जल से अभिषेक किया गया। गर्मी से परेशान भक्त हर साल गंगा जल से भगवान को स्नान कराते हैं। भक्तों द्वारा कराए जानें वाले इस स्नान के कारण अगले दिन भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा बीमार हो जाती हैं। फिर पूरे 15 दिन वो भक्तों को दर्शन नहीं देते हैं। इन दिनों भगवान को परवल के काढ़े का भोग लगाया जाता है। आज भोर में 5 बजे मंगला आरती के बाद 5 तरह के मेवे का भोग लगा। फिर भक्तों के जल चढ़ाने का सिलसिला शुरू हुआ।
गर्मी से बिजली की खपत बढ़ी
गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली की खपत भी बढ़ गई है। आठ जून की रात बिजली की मांग इस सीजन सबसे ज्यादा 30 हजार 161 मेगावाट पहुंच गई। इस साल अधिकतम मांग 32 हजार मेगावाट तक जा सकती है। पिछले साल मई महीने में बिजली की सबसे ज्यादा मांग 30 हजार 618 मेगावाट थी।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ विज्ञानी अतुल सिंह ने बताया- 11 जून के बाद बंगाल की खाड़ी से उठी नमी का असर पूर्वांचल में होगा। बूंदाबांदी का दौर शुरू होगा। कई जिलों में मंगलवार और बुधवार को भीषण गर्मी पड़ेगी। पारा 46 डिग्री के पार जा सकता है।
डॉक्टरों की सलाह- गर्मी से बचने के लिए शिकंजी-छाछ का सेवन करें
मौसम के तल्ख तेवर से बुखार, उल्टी, दस्त आदि के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। अस्पतालों में भीड़ बढ़ी है। डाक्टरों ने गर्मी से बचने के लिए आम पुदीने का पना, शिकंजी, छाछ और लस्सी आदि का सेवन करने की सलाह दी है। बासी, तले भुने खाद्य पदार्थों से बचने की अपील की है। बीमार होने की दशा में चिकित्सक की सलाह से ही दवा का सेवन करने की सलाह भी दी जा रही है।