Sant Premanand: संत प्रेमानंद की यात्रा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है। यात्रा उनके स्वास्थ्य को देखकर रद्द की गई है। पिछले दो दिनों से वह पदयात्रा में नहीं आ रहे थे, लेकिन उनकी झलक पाने की चाह लिए श्रद्धालु सड़क पर ही खडे़ रहते थे। श्री राधे हित केलि कुंज आश्रम की ओर से सोशल मीडिया एकाउंट के जरिए लोगों को संदेश दिया गया है कि संत महाराज का स्वास्थ्य अभी ठीक नहीं है। इसलिए उनकी यात्रा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है।
इसलिए अभी कोई भी उनकी पदयात्रा में शामिल होने के लिए सड़क पर इंतजार नहीं करें। जब भी पदयात्रा दोबारा शुरू होगी, आगामी दिनों में सूचित कर दिया जाएगा। विदित हो कि पूर्व में कई बार संत प्रेमानंद महाराज की यात्रा को स्थगित किया जा चुका है। वह किडनी की समस्या से पीड़ित है। उनकी रोजाना डायलिसिस होती है। जब-जब उनकी तबियत खराब होती है, तो उनकी पदयात्रा को रद्द कर दिया जाता है।