उत्तर प्रदेश, बिजनेस

लखनऊ में मिली सफलता, अब बरेली में एंट्री लेने जा रही 1-OAK, जानिए पूरी डिटेल

लखनऊ में मिली सफलता, अब बरेली में एंट्री लेने जा रही 1-OAK, जानिए पूरी डिटेल

Bareilly News: सिंगापुर आधारित रियल एस्टेट डेवलपर 1-OAK ने बरेली में अपनी एंट्री का ऐलान कर दिया है। कंपनी यहां तीन नए प्रोजेक्ट्स लॉन्च करने जा रही है। 1-OAK पहले से ही सिंगापुर, थाईलैंड, यूके, स्विट्जरलैंड और यूएई जैसे देशों में काम कर रही है। भारत में भी कंपनी लखनऊ के Eden@1, Atmos और Nature जैसे सफल रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स के लिए पहचानी जाती है। 1-OAK के डायरेक्टर अमृतांशु रॉय ने कहा कि लखनऊ में हमें जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली, जिसने हमारे डिजाइन और ग्राहक फर्स्ट अप्रोच को सही साबित किया। अब हम वही अनुभव और कमिटमेंट बरेली में भी लाने जा रहे हैं, जो उत्तर प्रदेश के ग्रोथ स्टोरी में तेजी से उभरता शहर है।

बरेली में ये प्रोजेक्ट्स

  • -नैनीताल-पीलीभीत रोड पर प्रीमियम ग्रुप हाउसिंग और कमर्शियल कॉम्प्लेक्स लोगों को मॉडर्न और कन्वीनियंट शहरी जीवन का अनुभव देने के लिए

  • -आहलादपुर में ग्रीन ओपन स्पेस और साझा सुविधाओं के साथ कम्युनिटी-फोकस्ड रेजिडेंशियल टाउनशिप

  • -पीलीभीत रोड के पास सिंघई कायस्थान में तीसरा रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट शहर के नए, बढ़ते कॉरिडोर में क्वालिटी होम्स की डिमांड को ध्यान में रखते हुए

  • -सभी प्रोजेक्ट पूरी तरह RERA-कॉम्प्लायंट होंगे और इनमें स्मार्ट होम फीचर्स, सुंदर गार्डन, सस्टेनेबिलिटी और कम्युनिटी वेलबीइंग जैसी अमेंटीज़ उपलब्ध रहेंगी।

  • -बरेली के प्रोजेक्ट्स की प्री-बुकिंग और साइट विज़िट्स अगले कुछ महीनों में शुरू होने की उम्मीद है। बाजार जानकारों का मानना है कि इन प्रोजेक्ट्स को घर खरीदारों और निवेशकों दोनों से अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *