बरेली: बरेली में रूहेलखंड विश्वविद्यालय ने एमएससी बायोटेक्नोलॉजी (MSc Biotechnology) द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख जारी कर दी हैं। स्टूडेंट्स 18 जुलाई से विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे। परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 24 जुलाई है। छात्र डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से शुल्क जमा कर सकते हैं। फॉर्म जमा करने और कॉलेज द्वारा सत्यापन की अंतिम तिथि 26 जुलाई है।
विश्वविद्यालय ने सभी संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्यों को निर्देश दिए हैं। वे छात्रों से समय पर फॉर्म भरवाएं और जांच के बाद ऑनलाइन करें। किसी भी गलती के लिए कॉलेज जिम्मेदार होंगे। विश्वविद्यालय की बेवसाइट से अप्लाई करें छात्र फॉर्म विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.mjpru.ac.in/onlineexaminationform या https://mjpruiums.in पर भर सकते हैं। विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि आवेदन की हार्ड कॉपी व्यक्तिगत रूप से या डाक द्वारा स्वीकार नहीं की जाएगी।