एजुकेशन, हेल्थ

SRMS News: छात्रों ने जाना जीवनकाल में योग का महत्व

SRMS News: डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथैरेपी में ‘योगा थ्योरी साइंस’ पर गेस्ट लेक्चर का आयोजन
  • डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथैरेपी में ‘योगा थ्योरी साइंस’ पर गेस्ट लेक्चर का आयोजन

SRMS Bareilly News: श्री राम मूर्ति स्मारक इन्स्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज में डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथैरेपी में योगा थ्यूरी साइंस पर गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। फिजियोथैरेपी विभाग में आयोजित गेस्ट लेक्चर में छात्रों को जीवनकाल में योगा का महत्व बताया गया और उनको योगाभ्यास भी कराया गया। यह गेस्ट लेक्चर लखनऊ के मेदांता अस्पताल के डॉ. मिथुन प्रकाश (पीटी) द्वारा अपने सहयोगी कु. मोहिनी पराशरी, को-डारेक्टर, आसन वेलनेस स्टूडियो के साथ लिया गया, जिसमें छात्रों को पूर्ण योगा की जानकारी देते हुए योगाभ्यास भी कराया गया।

इस कार्यक्रम में प्रिंसिपल आईपीएस डॉ. जसप्रीत कौर, फिजियोथैरेपी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. नवीला खांनम (पीटी), कॉलेज के डीन स्टूडेन्ट वैलफेयर डॉ. शिवांक चौधरी (पीटी) एवं अन्य पैरामेडिकल संकायों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अगुवाई छात्रा उन्जीला सिद्दीकी ने की और कार्यक्रम का समापन अतिथियों को प्रस्तुति चिन्ह भेंट कर छात्रा मदीहा खान ने सबका धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *