उत्तर प्रदेश, राजनीति, स्पोर्ट्स

श्रीराम मूर्ति मेमोरियल टी-20 प्राइज मनी वुमन क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन फर्स्ट कल से

श्रीराम मूर्ति मेमोरियल टी-20 प्राइज मनी वुमन क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन फर्स्ट कल से

बरेली: लड़कियों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए एसआरएमएस ट्रस्ट की ओर से पहली बार श्रीराम मूर्ति मेमोरियल टी-20 प्राइज मनी वूमन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रह है। 28 अक्टूबर (मंगलवार) से 31 अक्टूबर (शुक्रवार) तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में बरेली, देहरादून, हल्द्वानी और एसआरएमएस क्रिकेट एकेडमी की टीमें शामिल होंगी। यह जानकारी एसआरएमएस ट्रस्ट के सेक्रेटरी आदित्य मूर्ति जी ने दी। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट का आरंभ मंगलवार (28 अक्टूबर) सुबह नौ बजे एसआरएमएस क्रिकेट एकेडमी और दिल्ली वुमन्स के मैच से होगा। प्रति दिन दो मैच खेले जाएंगे।

आदित्य मूर्ति टूर्नामेंट के सभी मैच एसआरएमएस इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित श्रीराम मूर्ति क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसमें सभी टीमों को एक दूसरे के साथ एक- एक मैच खेलेंगी। इस तरह 3-3 मैचों में पहले दो स्थानों पर रहने वाली टीमों को फाइनल में खेलने का मौका मिलेगा। फाइनल में विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 25000 का नकद पुरस्कार दिया जाएगा, जबकि रनर अप टीम 15000 रुपये के पुरस्कार के साथ रनर अप टी ट्रॉफी की हकदार होगी।

खिलाड़ियों को भी मिलेंगे प्राइज

इसके अलावा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट को 5000 रुपये, बेस्ट बैट्समैन और बेस्ट बॉलर को ट्रॉफी के साथ 2500-2500 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। सभी मैच में मैन ऑफ द मैच रहने वाले खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 31 अक्टूबर को नौ बजे आयोजित होगा। एसआरएमएस ट्रस्ट के यूट्यूब चैनल (https://www.youtube.com/srmstrust?si=zREoh5w-DQ4u2xQh) पर भी क्रिकेट प्रेमी टूर्नामेंट के सभी मैच का सजीव प्रसारण का आनंद उठा सकेंगे।

मैच कार्यक्रम

28 अक्टूबर

पहला मैच (सुबह नौ बजे)- एसआरएमएस क्रिकेट एकेडमी बनाम दिल्ली वुमन्स

दूसरा मैच (दोपहर 12.00 बजे)- देहरादून वुमन्स बनाम हल्द्वानी वुमन्स

29 अक्टूबर

तीसरा मैच (सुबह नौ बजे)- दिल्ली वुमन्स बनाम देहरादून वुमन्स

चौथा मैच (दोपहर 12.00 बजे)- एसआरएमएस क्रिकेट एकेडमी बनाम हल्द्वानी वुमन्स

30 अक्टूबर

पांचवां मैच (सुबह नौ बजे)- दिल्ली वुमन्स बनाम हल्द्वानी वुमन्स

छठा मैच (दोपहर 12.00 बजे)- एसआरएमएस क्रिकेट एकेडमी बनाम देहरादून वुमन्स

31 अक्टूबर

फाइनल मैच (सुबह नौ बजे)– टॉप-2 स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *