उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, देश-दुनिया, राजनीति

जम्‍मू-कश्‍मीर में बर्फबारी से श्रीनगर-लेह हाईवे बंद, मध्‍य प्रदेश में गिरे ओले; यूपी में स्कूल बंद

जम्‍मू-कश्‍मीर में बर्फबारी से श्रीनगर-लेह हाईवे बंद, मध्‍य प्रदेश में गिरे ओले; यूपी में स्कूल बंद

नई दिल्‍ली: जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग और तनमार्ग में बर्फबारी की वजह से फंसे 68 टूरिस्ट को शुक्रवार देर रात भारतीय सेना ने रेस्क्यू किया। सेना ने बताया कि अचानक हुई भारी बर्फबारी और सड़कों के बंद होने की वजह से 30 महिलाओं और 8 बच्चों सहित 68 लोग घाटी पर फंस गए थे। उन्हें रेस्क्यू कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया। उन्हें शेल्टर और दवाएं भी दी गईं।

बर्फबारी की वजह से श्रीनगर-लेह हाईवे और मुगल रोड को बंद हो गया। श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे पर 2,000 वाहन फंस गए। भारी बर्फबारी के कारण शनिवार सुबह श्रीनगर एयरपोर्ट पर 80% उड़ानें रद्द कर दी गईं। वहीं घने कोहरे के चलते दिल्ली में 14 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। शुक्रवार को दिल्ली में 24 घंटे में शहर में 9.1mm बारिश दर्ज की गई। यह पिछले 15 साल में दिसंबर महीने की सबसे ज्यादा बारिश रही।

यूपी में बारिश से एक महिला की मौत

वहीं, राजस्थान के अजमेर में भी दिसंबर महीने में पिछले 24 घंटे के दौरान 21.4mm से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड हुई। यह पिछले 14 साल में दिसंबर की सबसे ज्यादा बारिश है। उत्‍तर प्रदेश के मुजफ्फरपुर में तेज बारिश के कारण एक मकान गिर गया, जिससे महिला की मौत हो गई। बारिश और ठंड के कारण गाजियाबाद-मेरठ में 8वीं तक के स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। शुक्रवार को एमपी के कई जिलों में बारिश हुई। रतलाम, मंदसौर, बैतूल, आलीराजपुर समेत कई जिलों में बारिश के साथ ओले भी गिरे। शनिवार को भी ऐसा ही मौसम रहेगा।

तीन राज्यों में बर्फबारी, आठ राज्यों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने शनिवार को तीन राज्यों में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। इसमें जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश शामिल है। इसके अलावा आठ राज्यों में बारिश की संभावना भी जताई है। इनमें पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र शामिल हैं। यूपी, बिहार, एमपी, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में आंधी-तूफान और बिजली चमकने का भी अलर्ट है।

29 दिसंबर को एमपीराजस्थान में बारिश का अलर्ट

पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में कोहरे का अलर्ट है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड, हिमाचल में बर्फबारी के आसार नहीं हैं। मैदानी राज्य बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ में कोहरे और शीतलहर से भी राहत रहेगी।

30 दिसंबर को कहीं बारिश का अलर्ट नहीं

पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर घने कोहरे की संभावना है। हिमाचल प्रदेश में शीतलहर का अलर्ट है। मध्य प्रदेश, राजस्थान में ठंड बढ़ने का अनुमान है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *