लखनऊ: सावन में हरिद्वार और ऋषिकेश (नीलकंठ धाम) की ओर जाने वाले कांवड़ यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए लखनऊ मंडल ने विशेष पहल की है। रेलवे ने आलमनगर और योगनगरी ऋषिकेश के बीच कांवड़ मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया है। यह ट्रेन यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने और उन्हें सुगम यात्रा सुविधा देने के उद्देश्य से 12 जुलाई से 10 अगस्त तक रोजाना चलाई जाएगी।
गाड़ी नंबर 04317 आलमनगर-योगनगरी ऋषिकेश स्पेशल ट्रेन 12 जुलाई से 10 अगस्त तक हर दिन दोपहर 12:05 बजे आलमनगर स्टेशन से रवाना होगी। यह ट्रेन रात 11:00 बजे ऋषिकेश पहुंचेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए यह ट्रेन कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी, जिससे दूसरे शहरों और कस्बों से आने वाले कांवड़ यात्री भी इसका लाभ उठा सकें।
वापसी दिशा में 9 अगस्त तक चलेगी ऋषिकेश-आलमनगर स्पेशल
गाड़ी संख्या 04318 योगनगरी ऋषिकेश-आलमनगर स्पेशल ट्रेन पहले से ही चालू है। यह ट्रेन शाम 7:00 बजे ऋषिकेश से प्रस्थान करती है और अगले दिन सुबह 10:45 बजे आलमनगर पहुंचती है। यह सेवा 9 अगस्त तक जारी रहेगी। दोनों दिशाओं की ट्रेनें प्रतिदिन चलेंगी।
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
उत्तर रेलवे के अनुसार, यह स्पेशल ट्रेन यात्रा के दौरान रायवाला जंक्शन, मोतीचूर, हरिद्वार, ज्वालापुर, लक्सर, बालावाली, मुअज्जमपुर नारायण जंक्शन, नजीबाबाद जंक्शन, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और शाहजहांपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इससे क्षेत्रीय यात्रियों को भी बड़ी राहत मिलेगी।
सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि यह ट्रेन सेवा सावन मेले में कांवड़ यात्रियों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगी। उन्होंने यात्रियों से अपील की कि यात्रा से पहले समय-सारणी की पुष्टि कर लें और भारी भीड़ को देखते हुए स्टेशन पर समय से पहुंचे।