बरेली: मैनपुरी सांसद डिंपल यादव के विरुद्ध मौलाना साजिद रशीदी द्वारा की गई अशोभनीय टिप्पणी के विरोध में समाजवादी पार्टी महिला सभा ने एसपी सिटी को ज्ञापन सौंपा है। जिला अध्यक्ष स्मिता यादव के नेतृत्व में महिला सभा ने मौलाना पर कार्रवाई की मांग की है। स्मिता यादव ने बताया कि डिंपल यादव सदैव महिला सशक्तिकरण, गरिमा और सम्मान की आवाज रही हैं।
मौलाना साजिद रशीदी ने हाल ही में एक सार्वजनिक मंच पर डिंपल यादव के खिलाफ अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। स्मिता यादव के अनुसार यह टिप्पणी न केवल एक सम्मानित महिला सांसद का अपमान है, बल्कि समस्त महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली है। यह टिप्पणी महिलाओं के प्रति दुर्भावना फैलाने की नीयत से की गई है।
मौलाना रशीदी के खिलाफ एफआईआर की मांग
स्मिता यादव ने कहा, यह भारतीय संविधान, महिला सम्मान और विधि व्यवस्था का खुला उल्लंघन है। स्मिता यादव ने मौलाना साजिद रशीदी पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कार्रवाई नहीं होती है तो ऐसे मौलाना को गधे पर बैठाकर मुंह पर कालिख पोतकर घुमाना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में पुष्पा मौर्य, सुनीता यादव, वीना गौतम, शशि चंद्रा, सिमरन खान, रुखसाना बेगम, शब्बो खान, गुड़िया खान और पल्लवी सक्सेना आदि मौजूद थीं।