साउथ एक्ट्रेस ज्योतिका हाल ही में ओटीटी पर स्ट्रीम हुई वेब सीरीज ‘डिब्बा कार्टेल’ में नजर आईं। इस वेब सीरीज में उनका रोल काफी चैलेंजिंग है। मगर, अब तक के करियर में जो रोल उन्हें ऑफर हुए हैं, उससे उन्हें कहीं ना कहीं कुछ शिकायत भी है।
ज्योतिका ने हाल ही में बॉलीवुड बबल को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि एक लंबे एक्टिंग करियर के बाद भी उन्हें जब बड़े फिल्म मेकर्स, प्रोडक्शन हाउस कोई रोल देते हैं तो वह हीरो के सामने साइड रोल जैसा होता है। यह बहुत ही खराब बात लगती है। ज्योतिका को समझ नहीं आता है कि ऐसे फिल्म मेकर्स करते क्यों हैं?
डिब्बा कार्टेल में उम्दा एक्टिंग
वेब सीरीज ‘डिब्बा कार्टेल’ में शबाना आजमी के साथ ज्योतिका को काम करने का मौका मिला है। यह सीरीज 28 फरवरी को ओटीटी पर स्ट्रीम हुई है। अपने रोल में ज्योतिका ने जान डाल दी है। मगर, सीरीज से पहले शबाना ही नहीं चाहती थीं कि ज्योतिका को रोल में लिया जाए। इस बात का खुलासा शबाना ने कुछ दिन पहले किया था। हालांकि, एक इवेंट में शबाना आजमी ने ज्योतिका से माफी मांगी और उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ भी की।