मनोरंजन

डोडा हादसे पर सोनू सूद ने जताया दु:ख, पीड़ित परिवार के लिए की प्रार्थना

डोडा हादसे पर सोनू सूद ने जताया दु:ख, पीड़ित परिवार के लिए की प्रार्थना

एंटरटेनमेंट डेस्‍क: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में हुए एक दु:खद हादसे पर गहरा शोक जताया है। इस हादसे में भारतीय सेना के 10 जवान शहीद हो गए। यह हादसा डोडा जिले के भद्रवाह-चंबा इंटरस्टेट रोड पर हुआ। यह इलाका अपनी संकरी सड़कों और गहरी खाइयों के लिए जाना जाता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 17 जवानों को एक ऊंची पोस्ट पर ले जा रही एक बुलेटप्रूफ आर्मी गाड़ी का कंट्रोल बिगड़ गया। इसके बाद वह लगभग 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने बचाव काम शुरू किया, हालांकि कई सैनिकों को बचाया नहीं जा सका।

सोनू सूद ने पोस्‍ट कर जताया दु:ख

हादसे के बाद एक्टर सोनू सूद ने एक्स पर अपना दु:ख जाहिर किया और शहीद सैनिकों के परिवारों के साथ एकजुटता दिखाई। उन्‍होंने लिखा- ‘डोडा से दिल दहला देने वाली खबर। हमने बहादुर सैनिकों को खो दिया है जो देश के लिए डटकर खड़े थे। मेरी प्रार्थनाएं उन परिवारों के साथ हैं जो दुख में हैं। हम घायल सैनिकों के साथ हैं जो ठीक होने के लिए लड़ रहे हैं। पूरा देश आपके साथ खड़ा है।’

वहीं, जम्मू और कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने सैनिकों के निधन की पुष्टि की और इस हादसे को दु:खद बताया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि घायल सैनिकों को सबसे अच्छा इलाज दिया जाएगा। तीन गंभीर रूप से घायल जवानों को उधमपुर मिलिट्री अस्पताल एयरलिफ्ट किया गया है। सेना और पुलिस की टीमों ने पूरे बचाव अभियान में मिलकर काम किया।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *