शिलॉन्ग/इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पत्नी सोनम सहित पांच आरोपियों को कुछ देर में शिलॉन्ग कोर्ट में पेश किया जाएगा। उधर, इंदौर में सोनम का भाई गोविंद अचानक राजा के परिवार से मिलने के लिए उनके घर पहुंचा। गोविंद ने राजा की मां और भाई से मुलाकात की। मां के गले लगकर रोया भी।
गोविंद ने कहा कि आरोपी राज कुशवाह और सोनम के बीच अफेयर नहीं था। वह राज को राखी बांधती थी। राजा के हत्यारों को सजा मिलनी चाहिए। वहीं, राजा के भाई विपिन ने बताया कि गोविंद घर आया था, उसने माफी मांगी। बोला- मम्मी जी मेरी बहन ने गलती की है। सोनम ने जो गलती की है, उसके लिए उसे सजा-ए-मौत होनी चाहिए।
#WATCH राजा रघुवंशी हत्याकांड | इंदौर, मध्य प्रदेश: सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद ने कहा, "सोनम ने खुद को दोषी नहीं माना है। उससे कोई संपर्क नहीं हुआ है… हमने उससे सभी संबंध तोड़ लिए हैं… हम राजा रघुवंशी की ओर से लड़ेंगे…" pic.twitter.com/3mawpkriGa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 11, 2025
23 मई को परिवार से की थी आखिरी बार बात
इस बीच, राजा मर्डर केस के सभी आरोपियों को कुछ देर में शिलॉन्ग कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस यहां इनकी रिमांड मांगेंगी। इसके बाद पुलिस आरोपियों का आमना-सामना करा सकती है। सूत्रों ने सीन रीक्रिएशन कराने की बात भी कही है। 11 मई को शादी के बाद 21 मई को राजा-सोनम शिलॉन्ग पहुंचे थे। 23 मई को परिवार से आखिरी बात की। 2 जून को राजा का शव मिला। 17 दिन से गायब सोनम 9 जून को गाजीपुर में मिली थी। इसके बाद ही हत्याकांड का खुलासा हुआ।
शिलॉन्ग पुलिस का दावा– हत्या के बाद सभी 11 किमी दूर इकट्ठा हुए
शिलॉन्ग एसपी विवेक स्येम ने कहा, ‘राज के साथी तीनों सुपारी किलर्स ने कबूला है कि सोनम 22 मई को शिलॉन्ग पहुंच गई थी। राजा को मारने का प्लान-ए इसी दिन का था। इसके लिए सोनम ने तय किया था कि वह राजा को पहाड़ पर ले जाएगी।
#WATCH मेघालय: राजा रघुवंशी हत्याकांड पर पूर्वी खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सिम ने कहा, "जांच चल रही है, हमें बहुत सी बातों की पुष्टि करनी है। उसके खिलाफ हत्या में शामिल होने के सबूत हैं। लेकिन, पूछताछ के बाद चीजें स्पष्ट होंगी…" pic.twitter.com/mZHgKe8dT0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 11, 2025
शिलॉन्ग पुलिस ने दावा किया कि तीनों किलर्स भी वहां मौजूद होंगे। इसी बीच सेल्फी लेने के बहाने वो राजा को खाई में धक्का दे देगी। लेकिन, बारिश और अंधेरा होने के कारण प्लान ए कैंसिल करना पड़ा। इसके बाद प्लान बी पर काम किया। इसमें अगले दिन राजा को पहाड़ पर ले जाकर मार दिया। हत्या के बाद सभी आरोपी क्राइम सीन से 11 किमी दूर इकट्ठा हुए थे।
हत्या के बाद ट्रेन से इंदौर आई थी सोनम
पति राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम रघुवंशी 25 मई को शिलॉन्ग से सिलीगुड़ी के रास्ते ट्रेन से इंदौर पहुंची थी। शिलॉन्ग एसपी विवेक स्येम ने भास्कर रिपोर्टर योगेश पाण्डे को बताया कि सोनम इंदौर आने के बाद किराए के कमरे में रुकी थी। इसके बाद सोनम को एक ड्राइवर ने वाराणसी में ड्रॉप किया था, जहां से वह गाजीपुर पहुंची थी।
गोविंद ने कहा- अब मैं राजा के परिवार का हिस्सा
राजा की मां से मिलने के बाद सोनम के भाई गोविंद ने कहा कि उसने (सोनम) कबूल भी किया है कि उसने हत्या की है। जो सबूत मिल रहे हैं, मुझे 100 फीसदी पता है कि उसी ने ये काम किया है। सभी नाम राज कुशवाह से जुड़े हैं, इसलिए मुझे कन्फर्म है कि वो सही है। माफी मांगने के सवाल पर गोविंद ने कहा कि मैं माफी मांगने वाला कोई होता नहीं हूं, लेकिन मैंने माफी तो मांग ली है। इस परिवार ने बेटा खोया है। उस लड़की की जगह अब इस परिवार का हिस्सा मैं हूं। उससे रिश्ता हमने तोड़ दिया है। आज से सभी चीजें उसके खिलाफ मैं करूंगा, क्योंकि राजा मेरा बहुत प्रिय था। मीडिया से जब गोविंद बात कर रहे थे उस दौरान राजा के भाई विपिन बगल में बैठे थे।
#WATCH इंदौर, मध्य प्रदेश: राजा रघुवंशी के घर पर सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद ने कहा, "राज कुशवाह हमेशा उन्हें 'दीदी' कहकर बुलाते थे… पिछले 3 सालों से सोनम राज कुशवाह को राखी बांधती आ रही है…" pic.twitter.com/1Rs3HBuQJY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 11, 2025
#WATCH इंदौर, मध्य प्रदेश: राजा रघुवंशी के निवास पर सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद ने कहा "अगर सोनम दोषी है तो उसे फांसी दी जानी चाहिए…" pic.twitter.com/gaudbHqpTa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 11, 2025
राजा रघुवंशी की मां ने कहा- गोविंद की कोई गलती नहीं
सोनम के भाई गोविंद से मुलाकात के बाद,राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी ने कहा, “मैंने गोविंद से पूछा कि क्या वह सोनम से मिला था। उसने कहा कि वह उससे तीन मिनट के लिए मिला था। मैंने उससे पूछा कि उसे मारा क्यों नहीं? उसने कहा कि उसे मौका नहीं मिला क्योंकि वहां मीडिया और पुलिस थी…गोविंद ने कहा कि सोनम को फांसी पर लटका देना चाहिए। उसे राजा के लिए दुख है, सोनम के लिए नहीं…गोविंद की कोई गलती नहीं है।”
#WATCH राजा रघुवंशी हत्याकांड | इंदौर, मध्य प्रदेश: सोनम के भाई गोविंद से मुलाकात के बाद, राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी ने कहा, "मैंने गोविंद से पूछा कि क्या वह सोनम से मिला था। उसने कहा कि वह उससे तीन मिनट के लिए मिला था। मैंने उससे पूछा कि उसे मारा क्यों नहीं? उसने कहा कि उसे… pic.twitter.com/dkaW8dqpO3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 11, 2025