उत्तर प्रदेश, देश-दुनिया, राजनीति

मेघालय डीजीपी का दावा- सोनम ने कराई पति राजा की हत्या, पिता बोले- बेटी बेगुनाह

मेघालय डीजीपी का दावा- सोनम ने कराई पति राजा की हत्या, पिता बोले- बेटी बेगुनाह

गाजीपुर/इंदौर/शिलॉन्ग: मध्‍य प्रदेश राज्‍य के इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की शिलॉन्ग में हत्या के बाद लापता उनकी पत्नी सोनम 17 दिन बाद उत्‍तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एक ढाबे पर मिलीं। इसके बाद मेघालय डीजीपी इदाशीशा नोंग्रांग ने दावा किया कि पत्नी (सोनम) ने ही पेशेवर हत्यारों को सुपारी देकर मर्डर कराया। इधर, सोनम के पिता ने इस बात को मानने से साफ इनकार कर दिया है कि उनकी बेटी ने अपने पति की हत्या कराई होगी। उनका कहना है कि मेरी बेटी बेगुनाह है।

वहीं, इस मामले में पांच संदिग्धों को हिरासत में भी लिया गया है। राज कुशवाहा, विशाल चौहान को इंदौर, जबकि आकाश राजपूत को इंदौर के पास और आनंद कुर्मी को बीना के बसाहरी गांव से पकड़ा गया। यूपी में ललितपुर के दिगवार गांव से आकाश लोधी को हिरासत में लिया गया। शिलॉन्ग पुलिस आरोपियों को कोर्ट लेकर पहुंची। यहां से ट्रांजिट रिमांड पर मेघालय ले जाएगी।

पिता बोले- मेघालय पुलिस ने सहयोग नहीं किया

सोनम के पिता देवी सिंह ने इस बात को मानने से साफ इनकार कर दिया है कि उनकी बेटी ने अपने पति की हत्या कराई होगी। उनका कहना है कि मेरी बेटी बेगुनाह है। मेघालय पुलिस ने उसे फंसाने के लिए झूठी कहानी गढ़ी।

मेघालय डीजीपी का दावा- सोनम ने कराई पति राजा की हत्या, पिता बोले- बेटी बेगुनाह

ढाबा मालिक बोला- मेरे फोन से फैमिली को कॉल किया, रो रही थी सोनम

गाजीपुर के जिस ढाबे पर रविवार देर रात 1 बजे सोनम पहुंची, उसके मालिक साहिल यादव ने बताया, ‘सोनम बदहवास हालात में मेरे पास आई। वह रो रही थी। उसने मुझसे मोबाइल मांगा और कहा मुझे अपनी फैमिली से बात करनी है। फोन पर वह रोने लगी। ​​​​​ढाबे पर मौजूद एक परिवार की महिला ने उसे ढांढस बंधाया, समझाया। इतनी देर में सोनम के भाई का मेरे मोबाइल पर कॉल आया। उन्होंने मुझे पुलिस को फोन करने के लिए कहा।’

इसके अलावा काशी ढाबे के संचालक साहिल यादव का एक और बयान सामने आया है। उसने कहा कि सोनम बता रही थी कि शिलॉन्ग में उसके पति राजा रघुवंशी गहने चोरी कर रहे बदमाशों से भिड़ गए थे। इसी दौरान लुटेरों ने उन्हें मार दिया।

इंदौर में सोनम के घर के बाहर पुलिस तैनात

राजा रघुवंशी हत्याकांड पर बाणगंगा इंदौर के एसएचओ सियाराम सिंह ने कहा, “सोनम (राजा की पत्नी) यहीं रहती हैं। इसलिए लोग यहां जमा हुए हैं।एहतियात के तौर पर सुरक्षा तैनात की गई है। हमें मामले की विस्तृत जानकारी नहीं है। मेघालय पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सोनम को गिरफ्तार करने गाजीपुर पहुंच रही शिलॉन्ग पुलिस

राजा रघुवंशी मर्डर केस में एसआईटी प्रमुख और एसपी (सिटी), ईस्ट खासी हिल्स, हर्बर्ट पिनियाड खारकोंगोर ने कहा कि 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। हम उन्हें शिलॉन्ग लाने के लिए उनकी ट्रांजिट रिमांड लेंगे। हमारी टीम गाजीपुर पहुंचने वाली है। सोनम को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर उसकी ट्रांजिट रिमांड लेगी।

मेघालय के मंत्री बोले- सोनम के साथ 3 कॉन्ट्रेक्ट किलर थे

मेघालय के पर्यटन मंत्री पॉल लिंगदोह ने कहा कि SIT की जांच में सामने आया है कि सोनम रघुवंशी ने तीन कॉन्ट्रैक्ट किलर्स के साथ वारदात को अंजाम दिया था। सोनम ने खुद यूपी पुलिस के सामने सरेंडर किया है। उसके साथ तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया गया है। इस तरह अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

मेघालय से 1100 किमी दूर गाजीपुर में मिली सोनम

राजा और सोनम रघुवंशी की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। वे 20 मई को हनीमून के लिए शिलॉन्ग के लिए रवाना हुए। पहले उन्होंने गुवाहाटी में मां कामाख्या के दर्शन किए। यहां से 23 मई को मेघालय के शिलॉन्ग रवाना हुए। शुरुआत में परिवार की दोनों से बात होती रही, फिर संपर्क टूट गया। जहां से वे दोनों लापता हुए थे, सोनम उस जगह से करीब 1100 किलोमीटर दूर गाजीपुर में मिली है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *