उत्तर प्रदेश, देश-दुनिया, राजनीति

कुछ तो गड़बड़ है… धनखड़ के इस्तीफे पर अखिलेश यादव ने कसा तंज

BJP सरकार में नहीं ख़त्म होगा अपराध: Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav News: जगदीप धनखड़ का उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा देने के बाद विपक्ष के नेता लगातार सवाल कर रहे हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी सवाल किया है। अखिलेश यादव ने कहा कि स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने वाले जगदीप धनखड़ का हालचाल जानने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) का कोई नेता क्यों नहीं गया?

कुछ तो गड़बड़ है: अखिलेश

जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफा देने का जिक्र करते हुए अखिलेश ने कहा कि कुछ तो गड़बड़ है। उन्होंने कहा, ‘हमारे लोकप्रिय उपराष्ट्रपति ने स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया, लेकिन भाजपा का कोई भी नेता उनके स्वास्थ्य के बारे में जानने के लिए उनसे मिलने नहीं गया।’ उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘शीर्ष पद पर बैठे एक व्यक्ति को स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए इस्तीफा देना पड़ा और भाजपा नेता उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ तक नहीं कर रहे हैं। दाल में कुछ काला है।’ इसके साथ ही अखिलेश यादव ने सवाल किया कि धनखड़ को विदाई क्यों नहीं दी गई।

धनखड़ ने स्वास्थ्य का हवाला देकर दिया इस्तीफा

बता दें कि जगदीप धनखड़ ने सोमवार (21 जुलाई 2025) को भारत के उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दे दिया। जिसमें उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया। इस्तीफा तत्काल प्रभाव से लागू हुआ। धनखड़ ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र देकर उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *