उत्तर प्रदेश, राजनीति

महाकुंभ में अब तक 57 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान, प्रयागराज आने-जाने वाली 8 ट्रेन रद्द

महाकुंभ में अब तक 57 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान, प्रयागराज आने-जाने वाली 8 ट्रेन रद्द

प्रयागराज: संगम नगरी में आयोजित महाकुंभ का गुरुवार (20 फरवरी) को 39वां दिन है। मेला खत्म होने में 6 दिन और बचे हैं। आज सुबह 10 बजे तक 51 लाख 80 हजार श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं। 13 जनवरी से अब तक 57.08 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। गुरुवार को भी महाकुंभ में भीड़ है। संगम तट पर भीड़ न हो, इसलिए सुबह से पुलिस श्रद्धालुओं से स्नान करके वहां से हटने की अपील कर रही है।

आज भारत सहित अन्य देशों के 40 से ज्यादा VVIP संगम स्नान करेंगे। पूरे स्नान पर्व के दौरान यह पहली बार है कि इतने ज्यादा VVIP मेले में आ रहे हैं। गुरुवार सुबह से भी संगम आने वाले सभी रास्तों पर 8 से 10 किमी तक श्रद्धालुओं की भीड़ है। शहर के बाहर की पार्किंग में ही वाहनों को रोका जा रहा है। वहां से शटल बस और ई-रिक्शा से श्रद्धालु महाकुंभ पहुंच रहे हैं।

28 फरवरी तक 8 ट्रेन निरस्‍त

भीड़ के चलते प्रयागराज आने-जाने वाली 8 ट्रेनें 28 फरवरी तक रद्द कर दी गई हैं। 4 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। प्रशासन का अनुमान है कि कल यानी शुक्रवार से महाकुंभ में भीड़ और ज्यादा बढ़ेगी। क्योंकि, यह महाकुंभ का आखिरी वीकेंड है। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि स्नान के साथ मेला खत्म हो जाएगा।

उधर, मेले की तारीख बढ़ाने की अफवाहों को प्रयागराज के जिलाधिकारी रविंद्र मंदार ने खारिज कर दिया है। सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने भी गुरुवार को विधानसभा में कहा कि महाकुंभ की अवधि धार्मिक दृष्टिकोण से निर्धारित होती है। इस बार 45 दिन का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में तारीख बढ़ने की संभावना बहुत कम है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *